COVID-19 : बिहार में कोरोना से हुई पहली मौत
पटना
बिहार में COVID -19 महामारी से पहली मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक, पटना एम्स में सैफ अली नाम के एक शख्स की मौत इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से हुई है।
मुंगरे के रहने वाले सैफ की पटना एम्स में मौत
बताया जा रहा कि मृतक सैफ अली की उम्र 38 साल थी और वो मुंगेर जिले का रहने वाला था। वो कुछ दिन पहले ही कतर से लौटा था। अभी तक कोरोना की वजह से जिन लोगों की मौत हुई उन सबकी उम्र अधिक थी, लेकिन सैफ अभी 38 साल का ही था, जिसे इस जानलेवा वायरस ने अपना शिकार बनाया है।
कुछ दिन पहले ही कतर से लौटा था सैफ अली
इससे पहले बिहार में कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है। बिहार में शनिवार तक 504 संदिग्धों की पहचान की गई है, इनमें से 16 संदिग्धों को आइसोलेशन से मुक्त भी कर दिया गया है। इन्हें 14 दिनों के लिए आइसोलेशन पर रखा गया था। नेपाल से सटे 49 स्थानों पर बिहार में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है।