सनसनीखेज : कुकर्म करने के बाद दोस्तों ने की बेरहमी से हत्या
ग्रेटर नोएडा :
दो दिन से लापता मूक बाधिर नाबालिक छात्र की दो दोस्तों ने ही कुकर्म के बाद गला दबाकर सर में ईट मार बेरहमी से की गई हत्या
हत्या कर टप्पल में फेंका गया था शव, ग्रेटर नोएडा के जेवर पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर शव लिया कब्जे में
दो आरोपी गिरफ्तार, गिरफ्तार आरोपियों में से एक मूक बाधिर
आरोपी और मृतक छात्र दोंनो मूक बाधिर होने की वजह से व्हाट्सएप पर करते थे बात
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जेवर थाना क्षेत्र के कस्बे की घटना।
थाना जेवर पुलिस द्वारा किशोर की हत्या के दो अभियुक्त गिरफ्तार
डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया – दिनांक 19/03/ 2020 को थाना जेवर पर एक निवासी कस्बा व थाना जेवर गौतम बुध नगर द्वारा थाने पर सूचना दर्ज कराई गई थी उसका 15 वर्षीय पुत्र दिनांक 18 /3/20 को दोपहर 3:00 बजे घर से गया था जिसका अभी तक कोई पता नहीं लगा है उपरोक्त सूचना पर थाना जेवर पर मुकदमा अपराध संख्या 150/20 धारा 363 आईपीसी पंजीकृत कर विवेचना अमल में लाई गई । दौरान विवेचना ज्ञात हुआ कि अरिहंत को उसके मित्र इरफान उर्फ ऐपे पुत्र इसरहमान निवासी मोहल्ला कम्बुहान जेवर व उसके साथी साहिल पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला मॉडलपुरिया जेवर के साथ अंतिम बार देखा गया था . गायब हुआ मृतक किशोर व इरफान दोनों जन्म से मूक बधिर हैं जिसके कारण दोनों में मित्रता थी साहिल व इरफान को दिनांक 19/20-3-2020 की रात्रि में समय करीब 04.00 बजे गिरफ्तार कर पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो दोनों ने जुर्म का इकबाल करते हुए अरिहंत को बहला-फुसलाकर नरवारी रोड टप्पल के पास जंगल में ले जाना एवं उसके साथ दोनों के द्वारा दुष्कर्म करने के उपरांत गला दबाकर और ईट से कुचलकर हत्या कर देना स्वीकार किया गया दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतक किशोर का शव घटनास्थल जंगल कस्बा टप्पल से बरामद किया गया एवं पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया दोनों अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है .
प्रेषक:- प्रभारी निरीक्षक जेवर गौतम बुद्ध नगर