पंकज शर्मा बने भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला मीडिया प्रभारी
दनकौर: बुधवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की एक बैठक दनकौर कैंप कार्यालय पर हुई । जिसकी अध्यक्षता जीवन सिंह ने व संचालन नरेंद्र नागर ने किया।बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा संगठन का विस्तार किया । पदाधिकारियो के सर्वसम्मति से संगठन का विस्तार करते हुए पंकज शर्मा हतेवा को जिला मीडिया प्रभारी व कोषाध्यक्ष सुनील दयामा को जिला महासचिव संजीव नागर को ग्राम अध्यक्ष कनारसी नियुक्त किया गया। इस दौरान प्रदेश महासचिव अजय पाल शर्मा ने कहा कि किसान हित में कार्य करने की अपील की और कहा कि भाकियू किसी भी सूरत में किसानों का उत्पीड़न सहन नहीं करेगी।
इस मौके पर संगठन के युवा जिला अध्यक्ष विभोर शर्मा महेंद्र मुखिया, राम कुमार शर्मा, दिनेश शर्मा बॉबी नागर रणवीर अवाना, रविंद्र नगर तहसील अध्यक्ष, दया प्रधान ,मनोज मावी, सोमेश भारद्वाज ,राहुल शर्मा, मुनेंद्र शर्मा मौजूद रहे। —साभार:खालिद सैफी