कोरोना से बचाव की लेकर ग्रेनो प्राधिकरण में अहम बैठक, आवश्यक कदम उठाए गए
ग्रेटर नोएडा : आज ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सभा कक्ष में कोरोना-वायरस (COVID-19) के सम्बन्ध में एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा कोरोना-वायरस(COVID-19) से बचाव के सम्बन्ध में विशेष कर Social Distancing पर जोर देते हुये प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ Video Conferencing (VC) भी की गयी । साथ ही सेनेटाइजर का प्रयोग, बचाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश चस्पा करने, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा Thermal Temperature Measurement Instruments के व्यापक क्रियान्यवन हेतु भी आदेशित किया गया। उक्त बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (डी/जी), महाप्रबन्धक, परियोजना, स्वास्थ्य एवं अर्बन सर्विस विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि सोशल डिस्टेन्सिंग एक गैर फार्मास्यिुटिकल संक्रमण निवारण एवं नियन्त्रण इंटरवंेशन है जो संक्रमित लोगों एवं गैर संक्रमित लोगों के मध्य सम्पर्क को कम करके समाज में बीमारी के प्रसार को रोकने/कम करने में सहायक है। इस उपाय को अपनाकर किसी बीमारी की बृद्धि की दर (Morbidity) एवं इससे होने वाली मृत्यु दर (Mortality) को कम किया जा सकता है।
- ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारासोशल डिस्टेन्सिंग के क्रम में आज सेVideo Conferencing (VC) आरम्भ कर दी गयी है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ Video Conferencing (VC) करके बैठक की गयी । प्राधिकरण के अधिकारियों/कर्मचारियों को कोरोना-वायरस से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों बरतने हेतु भी अनुरोध किया गया । सर्वप्रथम कोरोना-वायरस से अपना बचाव तत्पश्चात् अपने परिवार का बचाव करते हुये ग्रेटर नौएडा शहर में कोरोना-वायरस से बचाव हेतु अपना सक्रिय योगदान दिये जाने का आवाहन भी किया गया।
- ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि अनावश्यक यात्रा एवं भ्रमण न करें, जहां तक हो सके अपनी बैठकों, एजेन्डों एवं महत्वपूर्ण कार्यों को Video Conferencing (VC) के माध्यम से सम्पादित करायें।
- सिस्टम विभाग को भी आदेशित किया गया कि सम्बन्धित एजेन्सी के माध्यम से ऐसी व्यवस्था/तकनिकी तत्काल करायी जाये, जिससे कि गूगल हैंगआउट, स्काईप आदि के प्रयोग से प्राधिकरण के अधिकारी आपस में Video Conferencing (VC) के माध्यम से अपने एजेण्डे एवं बैठके आयोजित कर सकेंगे। जिससे प्राधिकरण के अधिकारियों का अनावश्यक समय भी व्यर्थ नहीं होगा तथा न्यूनतम समय में निर्धारित कार्यो/बैठकों का निष्पादन किया जा सकेगा। जिससे प्राधिकरण के अधिकारियों के कार्यों की दक्षता/गुणवत्ता में बृद्धि होगी ।
- ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा अपने आवंटियों/आगन्तुकों को कोरोना-वायरस (COVID 19) से बचाव हेतु आवश्यक कदम उठाते हुये प्राधिकरण कार्यालय के प्रवेश द्वार पर 2 ड्राप बाक्स (DROP BOX) लगा दिये गये हैं। जहां पर आवंटी/आगन्तुक अपनी समस्या/शिकायत एवं सुझाव उक्त ड्राप बाक्स में डालकर वापस जा सकते हैं। उनको अनावश्यक प्राधिकरण में समय व्यर्थ नहीं करना पडेगा, निर्धारित समयावधि में प्राधिकरण द्वारा वांछित सूचना/जानकारी सम्बन्धित विभाग द्वारा आवंटी को प्रेषित कर दी जायेगी।
- मुख्यकार्यपालक अधिकारी द्वारा ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण कार्यालय के कामन एरिया तथा पब्लिक यूटिलिटी एरिया में दिन में 3 बार सुबह, दोपहर एवं शाम को सेनेटाईज करने हेतु भी स्वास्थ्य विभाग को आदेशित किया गया। विशेष रूप से लिफ्ट बटन, डोर हैण्डल, पानी की टोटी तथा विभिन्न टच प्वाइंट्स को सेनेटाईज करने हेतु भी आदेशित किया गया।
- कोरोना-वायरस (COVID 19) से बचाव हेतु प्राधिकरण कार्यालय में अधिकतम 3 फ्लोर तक सीढियों का प्रयोग करें तथा लिफ्ट का प्रयोग करने से बचें।
- कोरोना-वायरस (COVID 19 )से बचाव हेतु कम से कम लोंगों से 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें तथा हाथ मिलाने तथा गले लगने जैसे अभिवादन से भी बचा जाये।
- मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय द्वारा ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के माध्यम से संचालित शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में इन्डोर ग्रेम्स/ऐक्टिविटिज को अग्रिम आदेशों तक तत्काल प्रभाव से बन्द करने हेतु भी आदेशित किया गया।
ऽ मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण कार्यालय में प्रवेश स्थानों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था एवं कोरोना-वायरस सेे बचाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश चस्पा करने एवं साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने हेतु आदेशित किया गया। - प्राधिकरण द्वारा पांच Thermal Temperature Measurement Instruments क्रय कर लिये गये हैं। ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण कार्यालय में आने वाले आगन्तुकों/आवंटियों का टेम्परेचर चेक करते हुये प्रवेश दिया जा रहा है।
- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय क्षेत्र में यदि कोई कोरोना-वायरस (COVID 19) सस्पेक्ट पाया जाता है, तो तत्काल जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल उसकी सूचना देते हुये आवश्यक कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें।
- ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा कोरोना-वायरस की समस्या के कारण अपने आवंटियों/आगन्तुकों से अनुरोध करता है कि उक्त वायरस से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम भ्रमण करें। ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के आवंटी अपनी समस्या/शिकायत एवं सुझाव के सम्बन्ध में ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण कार्यालय में स्थापित हेल्पलाईन सेन्टर में दूरभाष संख्या-0120-2336046,47,48 एवं 49 तथा ॅींWhatsApp No.- 8800203912 , एवं ई-मेल : authority@gnida.in पर भी सम्पर्क स्थापित कर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं।
- इसके अतिरिक्त ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में कोरोना-वायरस के संकट को देखते हुये शासन से निर्गत हो रहे बचाव एवं राहत से सम्बन्धित विभिन्न दिशानिर्देशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से श्री बी.पी.सिंह, प्रभारी, स्वास्थ्य अनुभाग, ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (मोबाईल नं0-9717597707) को नोडल अधिकारी (Nodal Officer) नामित किया गया है। जो कि निरन्तर/अनवरत जिला प्रशासन व मुख्य चिकित्साधिकारी, गौतम बुद्ध नगर के कार्यालय से सम्पर्क व समन्वय स्थापित रखते हुये शासन व प्रशासन के द्वारा निर्गत सभी दिशानिर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।
यह भी देखे:-
सीएम योगी से नेफोवा करेगा गेनो प्राधिकरण अधिकारीयों की शिकायतगर्भपात अब नहीं होगा कानूनी अपराध, शीर्ष अदालत से महिलाओं को बड़ी राहत, पढें पूरी रिपोर्टरोटरी क्लब ग्रेनो ने सफीपुर स्थित मोक्षधाम में कराई पानी की व्यवस्थाशारदा विश्वविद्यालय 27वीं आईईईई अंतर्राष्ट्रीय तीन दिवसीय संगोष्ठी होगा आयोजनजानिए क्यों, फ़्लेट बायर्स लोकसभा चुनाव में दबाएंगे नोटाइनवेस्टमेंट प्लान : नौकरीपेशा से लेकर बिजनेसमेन तक के लिए आया जबर्दस्त प्लान, PM ने की शुरुआतराष्ट्रीय युवा दिवस पर स्काइलाइन में स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम की होगी शुरुआतग्रेटर नोएडा में 'गंगा जमुनी कवि सम्मेलन' 7 मार्च कोदादरी : सिटी हार्ट अकादमी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व।मिशन शक्ति के थर्ड फेज का आगाज, शारदा विवि एडमिशन में देगा 50 छूटगुर्जरों का सम्पूर्ण इतिहास पुस्तक खंड 1 का अनावरणरोटरी क्लब ग्रीन ग्रेटर नोएडा का इंस्टॉलेशन कार्यक्रम हुआ संपन्न, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ने पिन लगाकर सौ...प्रज्ञान के संरक्षण में आर.के एकेडमी शाहपुर कलाँ में हुआ ज्ञान की नई ज्योति का प्रारम्भकंपनी के अंडर कर्मचारी ने फांसी लगाकर की ख़ुदकुशीग्रेटर नोएडा: सपा सरकार के दौरान पुलिस के गुडवर्क की होगी जांच : धीरेन्द्र सिंह विधायक जेवरलोकसभा चुनाव 2019 गौतमबुद्ध नगर : अन्तिम दिन इन लोगों ने किया नामांकन