कासना पुलिस ने की खुले में शराब पी रहे पियक्क्ड़ों की धड़पकड़
ग्रेटर नोएडा : अब पियक्कड़ों की जान पर आफत आ गई है क्योंकि कासना पुलिस ने सार्वजनिक व खुली जगह पर बैठकर शराब पीने वालों पर शिकंजा कसने के लिए मुहिम चला दी है और अब ऐसे शराबी पुलिस की नजर में हैं। आमतौर पर सूरज ढलते ही शहर के अलग-अलग कोनों में खासकर अल्फा कमर्शियल बेल्ट पर खड़े होकर या कार के अंदर बैठकर शराब पीने का तरीका आम हो गया था। ऐसे शराबियों से लोग परेशानी महसूस कर रहे थे और
कासना पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए बीती रात अल्फा कमर्शियल बेल्ट से अलग-अलग दो स्थानों से पांच लोगों को खुले में शराब पीते गिरफ्तार किया है।
एसएचओ कासना जितेंद्र कुमार ने बताया जगदीश, कमल और जितेन्द्र जन्मदिन का जश्न मना रहे थे। इस दौरान तीनो शराब पीकर शोर मचा रहे थे। पुलिस ने इन्हे शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसके अलावा अनिल, रविंदर और श्रीचंद को पुलिस ने कमर्शियल बेल्ट से सहाब पीते गिरफ्तार किया।