करप्शन फ्री इंडिया संगठन ने कोरोना वायरस से बचाव के प्रति लोगों को किया जागरूक
दनकौर: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए करप्शन फ्री इंडिया संगठन के कार्यकर्ताओं ने दनकौर ब्लॉक के रीलखा गांव में साबुन और सेनेटाइजर बाट कर लोगो को जागरूक किया।
करप्शन फ्री इंडिया संगठन के तहसील अध्यक्ष हरेंद्र कसाना ने बताया कि पूरे विश्व मे कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा।जिसने भारत मे भी आहिस्ता आहिस्ता अपने पैर पसारने शुरू कर दिये है। इसी को ध्यान में रखते करप्शन फ्री इंडिया संगठन के एक मुहिम शुरू कर रखी है। उसके अंतर्गत संगठन के कार्यकर्ता जगह जगह जाकर लोगो को साबुन व सेनेटाइजर बाटकर लोगो से थोड़ी थोड़ी देर हाथ साफ करने का आह्वान कर रहे है। हरेंद्र कसाना ने बताया कि उसी के अंतर्गत मंगलवार को रीलखा गांव में लोगो को साबुन व सेनेटाइजर बाटकर जल्दी जल्दी हाथ करने व कोरोना वायरस से बचाव के उपाय बताए।
इस दौरान सुभाष कसाना,गजराज कसाना, प्रमोद गुर्जर,धनेश शर्मा , हरेंद्र कसाना , अमित कसाना, रजनेश शर्मा,अरुण कसाना,विक्की कसाना, वरुण कसाना ,पंकज कसाना,हरिओम,आशे गुर्जर, हल्लू पंडित, बॉबी गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।