कोरोना से बचाव को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उठाए ये बड़े कदम, हेल्प लाईन नंबर जारी
ग्रेटर नोएडा : आज अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (जी) द्वारा ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय में कोरोना-वायरस(COVID-19) से बचाव के सम्बन्ध में किये जा रहे सेनेटाइजर का प्रयोग, बचाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश चस्पा करने, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने सम्बन्ध में निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आवंटियों/आगन्तुकों को कोरोना-वायरस से बचाव के सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव दिये गये तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्राधिकरण कार्यालय में कामन एरिया तथा पब्लिक यूटिलिटी एरिया में दिन में 3 बार सुबह, दोपहर एवं शाम को सेनेटाईज करने हेतु भी स्वास्थ्य विभाग को आदेशित किया गया। विशेष रूप से लिफ्ट बटन, डोर हैण्डल, पानी की टोटी तथा विभिन्न टच प्वाइंट्स को सेनेटाईज करने हेतु भी आदेशित किया गया।
- ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण कार्यालय में प्रत्येक प्रवेश स्थानों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था प्राधिकरण द्वारा कर दी गयी है। आवंटी/आगन्तुको को सेनेटाइज कराने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
- अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी द्वारा ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण कार्यालय के कामन एरिया तथा पब्लिक यूटिलिटी एरिया में दिन में 3 बार सुबह, दोपहर एवं शाम को सेनेटाईज करने हेतु भी स्वास्थ्य विभाग को आदेशित किया गया। विशेष रूप से लिफ्ट बटन, डोर हैण्डल, पानी की टोटी तथा विभिन्न टच प्वाइंट्स को सेनेटाईज करने हेतु भी आदेशित किया गया।
- ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के अन्तर्गत आवासीय सेक्टरों के सभी रेसीडेन्ट वेलफेयर एसोसियेशन्स (RWA) से प्राधिकरण अनुरोध करता है कि कोरोना वायरस के कारण राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा इस संक्रमण रोग से बचाव किये जाने सम्बन्ध में ऐडवाइजरी भी जारी की गयी है। उक्त के सम्बन्ध में अपने-अपने सम्बन्धित सेक्टर/सोसायटी/कार्यक्षेत्रान्तर्गत पार्कों में लगी कुर्सी, टेबल, झूलों इत्यादि की नियमित रूप से साफ-सफाई कराये जाने एवं सेनेटाइजेशन के सम्बन्ध में आम जन-मानस तथा सेक्टर के निवासियों को जागरूक करने का कष्ट करें।
- ग्रेटर नौएडा क्षेत्र में स्थित पार्कों में झूलों, सिटिंग एरिया, कामन एरिया तथा सार्वजनिक शौचालयों (PUBLIC TOILETS) में भी विशेष अभियान चलाते हुये सेनेटाइजेशन कराते हुये साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पांच Thermal Temperature Measurement Instruments क्रय करने हेतु आदेशित किया गया था, जो क्रय कर लिये गये हैं। जिससे कि ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण कार्यालय में आने वाले आगन्तुकों/आवंटियों का टेम्परेचर चेक करते हुये आवश्यक सुझाव/सावधानियों से अवगत कराया जा सके।
- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय क्षेत्र में यदि कोई कोरोना-वायरस सस्पेक्ट पाया जाता है, तो तत्काल जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल उसकी सूचना देते हुये आवश्यक कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें।
- ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा कोरोना-वायरस की समस्या के कारण अपने आवंटियों/आगन्तुकों से अनुरोध करता है कि उक्त वायरस से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम भ्रमण करें। ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के आवंटी अपनी समस्या/शिकायत एवं सुझाव के सम्बन्ध में ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण कार्यालय में स्थापित हेल्पलाईन सेन्टर में दूरभाष संख्या-0120-2336046,47,48 एवं 49 तथा WhatsApp No.- 8800203912 एवंई-मेल- authority@gnida.in पर भी सम्पर्क स्थापित कर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं।
- इसके अतिरिक्त ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में कोरोना-वायरस के संकट को देखते हुये शासन से निर्गत हो रहे बचाव एवं राहत से सम्बन्धित विभिन्न दिशानिर्देशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से श्री बी.पी.सिंह, प्रभारी, स्वास्थ्य अनुभाग, ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (मोबाईल नं0-9717597707) को नोडल अधिकारी (Nodal Officer) नामित किया गया है। जो कि निरन्तर/अनवरत जिला प्रशासन व मुख्य चिकित्साधिकारी, गौतम बुद्ध नगर के कार्यालय से सम्पर्क व समन्वय स्थापित रखते हुये शासन व प्रशासन के द्वारा निर्गत सभी दिशानिर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।
यह भी देखे:-
प्लंबर ने फांसी के फंदे पर लटककर की जीवन लीला समाप्तश्री मोहन दिव्य योग मन्दिर ट्रस्ट बिसरख धाम में होली मिलन समाहरोह आयोजितएथोमार्ट चेरिटबल ट्रस्ट ( ई॰एम॰सी॰टी॰) द्वारा बच्चों को साफ़-सफाई पर कार्यशाला के साथ नि:शुल्क हेयर...अब ग्रेटर नोएडा में भी पालतू कुत्ते-बिल्ली का पंजीकरण कराना होगा अनिवार्य, लावारिस कुत्तों के लिए बन...गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में IEEE सम्मेलन IC3ECSBHI-2025 का उद्घाटन, तकनीकी प्रगति पर चर्चाजीएल बजाज के छात्र कृष्णा नंद मिश्रा ने माइक्रोसॉफ्ट में शानदार इंटर्नशिप, लाखों का पैकेज हासिल कियामेरठ: राज्यपाल आज ऑनलाइन करेंगी 30 करोड़ की लागत से बने भवनों का लोकार्पण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओें क...एक्टिव सिटिज़न टीम का पम्पलेट सफाई अभियान जारीइंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए पूरी दुनिया में गूंजेगा प्रभु श्रीराम का नामबिलासपुर के निवासियों को जल्द मिल सकता है पेयजलBeginning Mission Education के साथ महिला शक्ति सामाजिक समिति ने रोशनी के त्योहार दीपावली , भाई दूज...डबल मर्डर में मुख्य आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, पत्नी गिरफ्तारसामूहिक विवाह: श्री बालाजी मानव सेवा समिति निर्धन कन्याओं का कराएगी विवाह, कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन जा...पोस्टमार्टम रिपोर्ट: गोली लगने से किसी भी किसान की नहीं हुई मौत, बाकी चार लोग पिटाई से मरेजमीनी रंजिश के चलते हुई हत्या के मामले में पांच लोगों को कोर्ट ने सुनाई कठोर सजापर्यावरण मंत्री ने जनपद में बढ़ते प्रदूषण को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश