कोरोना से बचाव को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उठाए ये बड़े कदम, हेल्प लाईन नंबर जारी

ग्रेटर नोएडा : आज अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (जी) द्वारा ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय में कोरोना-वायरस(COVID-19) से बचाव के सम्बन्ध में किये जा रहे सेनेटाइजर का प्रयोग, बचाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश चस्पा करने, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने सम्बन्ध में निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आवंटियों/आगन्तुकों को कोरोना-वायरस से बचाव के सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव दिये गये तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्राधिकरण कार्यालय में कामन एरिया तथा पब्लिक यूटिलिटी एरिया में दिन में 3 बार सुबह, दोपहर एवं शाम को सेनेटाईज करने हेतु भी स्वास्थ्य विभाग को आदेशित किया गया। विशेष रूप से लिफ्ट बटन, डोर हैण्डल, पानी की टोटी तथा विभिन्न टच प्वाइंट्स को सेनेटाईज करने हेतु भी आदेशित किया गया।