कोरोना से बचाव को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने उठाए ये बड़े कदम, हेल्प लाईन नंबर जारी
ग्रेटर नोएडा : आज अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (जी) द्वारा ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय में कोरोना-वायरस(COVID-19) से बचाव के सम्बन्ध में किये जा रहे सेनेटाइजर का प्रयोग, बचाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशानिर्देश चस्पा करने, साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने सम्बन्ध में निरीक्षण करते हुये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही अधिकारियों, कर्मचारियों तथा आवंटियों/आगन्तुकों को कोरोना-वायरस से बचाव के सम्बन्ध में आवश्यक सुझाव दिये गये तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्राधिकरण कार्यालय में कामन एरिया तथा पब्लिक यूटिलिटी एरिया में दिन में 3 बार सुबह, दोपहर एवं शाम को सेनेटाईज करने हेतु भी स्वास्थ्य विभाग को आदेशित किया गया। विशेष रूप से लिफ्ट बटन, डोर हैण्डल, पानी की टोटी तथा विभिन्न टच प्वाइंट्स को सेनेटाईज करने हेतु भी आदेशित किया गया।
- ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण कार्यालय में प्रत्येक प्रवेश स्थानों पर सेनेटाइजर की व्यवस्था प्राधिकरण द्वारा कर दी गयी है। आवंटी/आगन्तुको को सेनेटाइज कराने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
- अपर मुख्यकार्यपालक अधिकारी द्वारा ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण कार्यालय के कामन एरिया तथा पब्लिक यूटिलिटी एरिया में दिन में 3 बार सुबह, दोपहर एवं शाम को सेनेटाईज करने हेतु भी स्वास्थ्य विभाग को आदेशित किया गया। विशेष रूप से लिफ्ट बटन, डोर हैण्डल, पानी की टोटी तथा विभिन्न टच प्वाइंट्स को सेनेटाईज करने हेतु भी आदेशित किया गया।
- ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के अन्तर्गत आवासीय सेक्टरों के सभी रेसीडेन्ट वेलफेयर एसोसियेशन्स (RWA) से प्राधिकरण अनुरोध करता है कि कोरोना वायरस के कारण राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा इस संक्रमण रोग से बचाव किये जाने सम्बन्ध में ऐडवाइजरी भी जारी की गयी है। उक्त के सम्बन्ध में अपने-अपने सम्बन्धित सेक्टर/सोसायटी/कार्यक्षेत्रान्तर्गत पार्कों में लगी कुर्सी, टेबल, झूलों इत्यादि की नियमित रूप से साफ-सफाई कराये जाने एवं सेनेटाइजेशन के सम्बन्ध में आम जन-मानस तथा सेक्टर के निवासियों को जागरूक करने का कष्ट करें।
- ग्रेटर नौएडा क्षेत्र में स्थित पार्कों में झूलों, सिटिंग एरिया, कामन एरिया तथा सार्वजनिक शौचालयों (PUBLIC TOILETS) में भी विशेष अभियान चलाते हुये सेनेटाइजेशन कराते हुये साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
- स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पांच Thermal Temperature Measurement Instruments क्रय करने हेतु आदेशित किया गया था, जो क्रय कर लिये गये हैं। जिससे कि ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण कार्यालय में आने वाले आगन्तुकों/आवंटियों का टेम्परेचर चेक करते हुये आवश्यक सुझाव/सावधानियों से अवगत कराया जा सके।
- ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय क्षेत्र में यदि कोई कोरोना-वायरस सस्पेक्ट पाया जाता है, तो तत्काल जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को तत्काल उसकी सूचना देते हुये आवश्यक कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें।
- ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा कोरोना-वायरस की समस्या के कारण अपने आवंटियों/आगन्तुकों से अनुरोध करता है कि उक्त वायरस से बचाव हेतु सार्वजनिक स्थानों पर कम से कम भ्रमण करें। ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के आवंटी अपनी समस्या/शिकायत एवं सुझाव के सम्बन्ध में ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण कार्यालय में स्थापित हेल्पलाईन सेन्टर में दूरभाष संख्या-0120-2336046,47,48 एवं 49 तथा WhatsApp No.- 8800203912 एवंई-मेल- authority@gnida.in पर भी सम्पर्क स्थापित कर अपनी समस्याओं का समाधान करा सकते हैं।
- इसके अतिरिक्त ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण द्वारा वर्तमान में कोरोना-वायरस के संकट को देखते हुये शासन से निर्गत हो रहे बचाव एवं राहत से सम्बन्धित विभिन्न दिशानिर्देशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से श्री बी.पी.सिंह, प्रभारी, स्वास्थ्य अनुभाग, ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण (मोबाईल नं0-9717597707) को नोडल अधिकारी (Nodal Officer) नामित किया गया है। जो कि निरन्तर/अनवरत जिला प्रशासन व मुख्य चिकित्साधिकारी, गौतम बुद्ध नगर के कार्यालय से सम्पर्क व समन्वय स्थापित रखते हुये शासन व प्रशासन के द्वारा निर्गत सभी दिशानिर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे।
यह भी देखे:-
बड़ी खबर : इन 90 भू-माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्यवाईसपा कार्यकर्ताओं ने निकाली साइकिल रैली,साइकिल रैली से सरकार पर साधा निशानाकेंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने CISF कैंप सूरजपुर में किया केंद्रीय विद्यालय का शिलान्यासस्ट्रक्चरल ऑडिट के लिए बनेगी कमेटी, ग्रेनो वेस्ट में जल्द बनेगा अंतिम निवासग्रेटर नोएडा: बिना अनुमति होर्डिंग व यूनिपोल लगाने पर लगेगा भारी जुर्मानासिद्धार्थ तुम बहुत जल्दी चले गए... सलमान खान , शॉक मे कई सितारे" नरेन्द्र से नरेन्द्र तक-एक दिशा बोध" विषय पर विचार गोष्ठी, राष्ट्रीय लोकाधिकार संगठन ने कराया आयोज...व्यापारियों को सुरक्षा का भरोसा दिलाने पैदल गश्त पर निकले एसएसपी लव कुमारदादरी टोल प्लाजा के बाउंसरों की दबंगई के खिलाफ भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने टोल फ्री करा...महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवलिंग पर चढ़ाया जलCOVID19: डेल्टा-2 और गामा-1 में बनाया गया शेल्टर होम, कोरोना से जूझ रहे गरीबों के लिए....महिला उन्नति संस्थान: हिंदी दिवस पर कार्यशाला का आयोजनरोड जाम कर सड़क पर उतरने को मजबूर हुए मोजरबेयर कंपनी के ये कर्मचारीविधायक जेवर धीरेन्द्र सिंह ने प्रस्तुत की अपनी 09 माह की रिपोर्टनोएडा: जिला बदर किए गए इन 50 गुण्डों पर डीएम ने मांगी जनता से फीडबैकभाजपा गौतमबुद्धनगर ने शुरू किया वृक्षारोपण अभियान