BSP संस्थापक कांशीराम की जयंती पर भीम आर्मी ने किया आजाद समाज पार्टी ASP की घोषणा
नोएडा:भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में आज नोएडा में बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक काशीराम के जयंती के अवसर पर आजाद समाज पार्टी एसपी को लॉन्च किया है. आज के इस मौके पर सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे .हालांकि आमतौर पर नई पार्टी के घोषणा में बड़ी सभा आयोजित की जाती है, लेकिन कोरोना वायरस के खतरे के वजह से बड़ी सभा करने की इजाजत प्रशासन की तरफ से भीम आर्मी को नहीं दिया गया उसके बाद कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के मौजूदगी में आजाद समाज पार्टी को लांच किया गया.
भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आजाद समाज पार्टी बहुजनओ की आवाज प्रमुखता से उठाएगा और हमारा उद्देश्य देश में और समाज को एक साथ लेकर चलने का है.
उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के कारण किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया था.जिसके वजह से नोएडा सेक्टर 70 स्थित फार्म हाउस पर एक नोटिस चिपकाया गया था कार्यक्रम को स्थगित करने का लेकिन नई पार्टी की लॉन्चिंग का कार्यक्रम आयोजित किया गया और आज से आजाद समाज पार्टी एसपी अस्तित्व में आ गई है.आम लोगों का यह भी मानना है कि बसपा (मायावती) के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी आजाद समाज पार्टी.