आई0 टी0 एस0 डेंटल काॅलेज: दीक्षांत समारोह में डेंटल के 115 छात्रों ने हासिल की डिग्री
- राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दें युवा-डा0 महेश वर्मा
- ‘‘डिग्री पाकर खिले छात्रों के चेहरे’’
ग्रेटर नोएडा: आई0 टी0 एस0 डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में आज को एम0डी0एस0 के पांचवें बैच-2016 एवं बी0डी0एस0 के नौवें बैच-2014 के छात्रों की षिक्षा पूर्ण होने के अवसर पर एक भव्य दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।
दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि कुलपति गुरू गोविंद सिंह इन्द्रप्रस्थ विश्विद्यालय डाॅ0 महेश वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि, डाॅ0 रितू दुग्गल, निदेषक एम्स दिल्ली, आई0 टी0 एस0 – द एजूकेशन ग्रुप के अध्यक्ष डाॅ आर0 पी0 चड्ढा, उपाध्यक्ष श्री सोहिल चड्ढा, सचिव श्री बी0 के0 अरोडा, निदेषक -पब्लिक रिलेषन श्री सुरेन्द्र सूद एवं संस्थान के प्राधानाचार्य डॅा. सचित आनन्द अरोड़ा , सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, षिक्षकगण एवं समारोह में सामिल विद्यार्थियों के माता-पिता की उपस्थिति में एम0डी0एस0 एवं बी0डी0एस0 के उत्तीर्ण छात्रों को डिग्री प्रदान की।इस अवसर पर डाॅ0 महेश वर्मा ने उपाधि प्राप्त करने वाले छात्रों एवं उनके माता-पिता को बधाई देते हुए कहा कि दन्त चिकित्सा में स्नातक एवं परस्नातक की उपाधि हासिल करने से आप सभी की राष्ट्र और समाज के प्रति जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गयी है। डाॅ0 वर्मा ने उपाधि धारक छात्रों को समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारी का अहसास दिलाते हुऐ कहा कि कठिन परिश्रम और मेहनत से मिले ज्ञान का उपयोग मानवीय मूल्यों की रक्षा और समाज के लिए होना चाहिए। उन्होने अपने संबोधन मे कहा कि चिकित्सक की जरूरत समाज के हर प्रकार के लोगों को हर समय पडती है। चिकित्सक को उनकी जिम्मेदारियों का अहसास दिलाते हुए कहा कि देष के विकास की भागीदारी में चिकित्सकों का महत्वपूर्ण योगदान है।
डाॅ रितू दुग्गल ने युवा चिकित्सकों को अपना आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि चिकित्सकों को चाहिए कि समाज के हर जरूरतमंद लोगों का सेवाभाव से इलाज करें। उन्होने कहा कि यह उनके जीवन की एक नई शुरूआत है तथा आने वाले समय में उन्हे अब तक के अर्जित किये हुए ज्ञान को लोगों की देखभाल के लिए उपयोग में लाना है।
संस्थान के प्राधानाचार्य डॅा. सचित आनन्द अरोड़ा ने विगत वर्षों में हुए संस्थान की उपलब्धियों को बताते हुए छात्रों से कहा कि चिकित्सीय षिक्षा का मुख्य उद्देष्य पैसा कमाना नही बल्कि समर्पित भाव से मरीजों की सेवा करना होना चाहिए। उन्होने छात्रों को उनका अतीत याद दिलाते हुए कहा कि आप सभी के माता-पिता ने दंत चिकित्सा पाठ्यक्रम में प्रवेष दिलाते हुए आप सभी के मन में दंत चिकित्सक बनने का बीजारोपण किया था और उस बीज को आप सभी ने अपने गुरूओं के सिखाये गये मार्ग पर चलते हुए अपनी कठिन मेहनत और परिश्रम के बल पर अब एक वृक्ष के रूप में परिवर्तित कर चुके है, और अच्छा वृक्ष वही होता है जिसकी छाया और फल अधिकतम लोगों तक पहुंच सके।
इस अवसर पर संस्थान के उपाध्यक्ष श्री सोहिल चड्ढा ने सभी उत्तीर्ण छात्रों को अपना आर्षीवाद देते हुए सभी छात्रों से अपील की कि संस्थान के माध्यम से विगत पांच वर्षों में छात्रों को दंत चिकित्सा की जो विद्या प्रदान की गयी है उसके माध्यम से सभी छात्र अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद मरीजों की सेवा करें और आई0टी0एस0 का नाम रोशन करें।
इस अवसर पर बी0डी0एस0 2014 बैच के सभी छात्रों द्वारा संस्थान में बिताये गये अपने अनमोल पलों को पिरोकर बनाई गयी वार्षिक पुस्तिका का विमोचन करते हुए मुख्य अतिथि डाॅ0 महेष वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि, डाॅ0 रितू दुग्गल, आई0टी0एस0 – द एजूकेषन ग्रुप के अध्यक्ष डाॅ आर0 पी0 चड्ढा ने उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की मनोकामना करते हुए कहा कि देश के विकास में शिक्षा और स्वास्थ्य का बडा अहम योगदान है और आई0टी0एस0 – द एजुकेशन ग्रुप बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है।
अपने अध्ययन के दौरान एकेडमिक सांस्कृतिक, खेलकूद आदि में विषेष रूप से अच्छा प्रदर्शन करने वाले बी0डी0एस0 के छात्रों में Best Outgoing Student (Academics) Rhythm Batra, Best Outgoing student Aman Khurana (All rounder), Best Outgoing student (Extra Curricular Activities) Sagar Saluja तथा एम0डी0एस0 के छात्रों में Best Outgoing Student Academic Award में Dr. Nivedita, Best Outgoing Post graduate Student Dr Bushra को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
अंत में सभी उत्तीर्ण छात्रों ने संस्थान में बिताए गए अपने अनमोल पलों को याद करते हुए अपने सभी षिक्षकों और अपने माता-पिता के साथ जलपान प्रहण करने के पष्चात् उनका आर्षीवाद लेते हुए भीगी पलकों के साथ अश्रुपूर्ण विदाई ली तथा अपने शिक्षकों के बताये गये राह पर चलने की शपथ ली।
यह भी देखे:-
अगस्तया इंटरनेशनल फाउंडेश द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजनएसएमसी कॉर्पोरेशन इंडिया ने सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय का पुनर्निर्माण और उद्घाटन कियाजी एल बजाज इंस्टिट्यूट के दो छात्रों का अमेजॉन में हाई पैकेज 30.25 लाख पर चयनसिटी हार्ट अकादमी स्कूल में मनाया गया तीज मोहत्सवरेयान स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली, बाजार और मॉल में पहुंचकर दिया संदेश: "नो टू क्रैकर्स, पटाखे नह...INDEPENDENCE DAY CELEBRATIONS AT RYAN GREATER NOIDAयू०पी०आई०डी० ए०के०टी०यू०, कैम्पस नोएडा में क्लब गतिविधियों का शुभारम्भआईआईएमटी में आईईआई के स्टूडेन्ट चैप्टर का उदघाटनगायत्री देवी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बाल दिवस का आयोजनग्रंथो में भारत की संस्कृति और विरासत की जानकारी, शारदा यूनिवर्सिटी में वेदों पर होगी पीएचडीक्विज प्रतियोगिता में सावित्री बाई स्कूल की छात्राओं ने बाज़ी मारीकैबिनेट प्राविधिक मंत्री जतिन प्रसाद ने छात्राओं के साथ किया शैक्षणिक संवादजीएल बजाज संस्थान में एनवीडीया एआई लर्निंग एंड रिसर्च सेंटर का इसरो के एक्स चेयरमैन डॉक्टर के. सिवा...सेन्ट जोसेफ स्कूल : कबड्डी में परचम लहराने वाले खिलाड़ी छात्र सम्मानितलॉयड कॉलेज में नवीन विचारों और टेक्नोलॉजी को बढ़ावा देने के लिए दो दिवसीय “हेल्थ-ए -थॉन“ का हुआ सफल ...संविधान के दिए अधिकार हमारी ढाल, शारदा स्कूल ऑफ लॉ शारदा विश्वविद्यालय में संविधान दिवस