यूनाइटेड काॅलेज में यूनिमोबी फोटो-2020 प्रतियोगिता अप्रैल में , प्रतिभागी ऐसे करें पंजीकरण
गुरू गोविंन्द सिंह इन्द्रप्रस्थ युनिवर्सिटी से सम्बद्ध यूनाइटेड काॅलेज आॅफ एजुकेशन, ग्रेटर नोएडा में आगामी 8 अप्रैल को यूनिमोबी फोटो-2020 फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। यूनिमोबी फोटो-2020 प्रतियोगिता के कोर्डिनेटर के अनुसार यह प्रतियोगिता मोबाइल फोटोग्राफी पर आधारित होगा। इस प्रतियोगिता में 15 से 25 वर्ष के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में विभाजित हैं, प्रकृति, परिदृश्य और श्याम-श्वेत। इस प्रतियोगिता में 6 अप्रैल तक आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रू 5000, द्वितीय पुरस्कार 3000 और तृतीय पुरस्कार 2000 के साथ प्रमाण-पत्र और अन्य भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र दिया जायेगा। आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन दिये गये लिंक www.united.ac.in/unimobifoto पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है।