जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में अन्तर्सदनीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन
जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी ग्रेटर नोएडा, ने हमेशा छात्रों के समग्र विकास को समृद्ध करने के लिए शिक्षाविदों और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के बीच संतुलन बनाए रखने की दिशा में काम किया। उसी के प्रयास के रूप में, स्कूल ने सत्र 2020-2021 के ग्रेड X और XII के लिए इंटर हाउस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13 मार्च को किया । जिसमें लड़कों के वर्ग में- प्रथम स्थान टेरेसा हाउस द्वारा जीता गया। दूसरा स्थान वी के हाउस ने जीता और तीसरा स्थान आर के हाउस ने जीता। सभी प्रतियोगिता विवरण वॉलीबॉल कोच, श्री हिमांशु तोमर द्वारा देखे गए । प्रिंसिपल, डॉ. रेणु सहगल ने छात्रों की भागीदारी के प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें हर क्षेत्र में हमेशा विजेता बनने के लिए प्रेरित किया।