सुरक्षा गार्ड की गोली मारकर हत्या , जांच में जुटी पुलिस
ग्रेटर नोएडा : डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र अंतर्गत ओमिक्रोन 1A में एक व्यक्ति राघवेंद्र पुत्र राकेश निवास मूल निवासी ग्राम बम्होरी थाना जयसी जिला सागर मध्य प्रदेश मृत अवस्था में अपनी झुग्गी के पास मिला है जो कि गार्ड का काम करता था जिसको परिजनों द्वारा कैलाश अस्पताल ले जाया गया चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया है। मृतक के शरीर पर गोली के निशान हैं । पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है ।जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
शक की सुई उसकी पत्नी और उसके ससुर पर। रात को शराब पीकर पत्नी के साथ गाली-गलौज मारपीट किया था । ससुर भी उसी कंपनी में गार्ड की ड्यूटी करता है। ससुर और पत्नी के फोन से पुराने कॉल डिलीट कर दिए गए हैं। मृतक की पत्नी और ससुर से पूछताछ की जा रही है।