20 वीं मंजिल से कूदकर व्यक्ति ने की आत्महत्या
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : फ्लैट के 20वीं मंजिल से कूदकर व्यक्ति ने की आत्महत्या
हाइराज सोसायटी से गिरने पर म्रतक कमल बजाज के शव के हुए टुकड़े
मौके पर पहुंची बिसरख थाना पुलिस, घटना की जांच में जुटी।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की साया जोन सोसायटी के H ब्लॉक की घटना।
सोसायटी में परिवार के साथ रहता था 50 वर्षीय म्रतक कमल बजाज।
इस बारे में बिसरख थाना के प्रभारी ने बताया प्राप्त जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति कमल बजाज जिनकी उम्र लगभग 50 वर्ष निवासी एच ब्लॉक 2032 साया जोन गौर सिटी फर्स्ट गौतम बुध नगर में अपनी पत्नी व पुत्र के साथ रहते थे की 20 वे तल से गिरने से मॄतयु हो गयी है पुलिस मौके पर हैं पंचायत नामा एवं पोस्टमार्टम हेतु आवश्यक कार्रवाई की जा रही है प्रथम दृष्टया प्रकरण आत्महत्या का प्रतीत होता है आवश्यक जांच की जा रही है।