जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में मनाया गया महिला दिवस
ग्रेटर नोएडा : आज जी.डी गोयनका विद्यालय परिषद में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । जैसा कि हम जानते ही हैं कि सदियों से विश्व के प्रगतिशील पथ पर नारी का विशेष प्रयोगदान रहा है। नारी शक्ति धैर्य, संयम, सद्भावना, प्रेरणा आदि से संयुक्त अपनी सम्पूर्ण शक्ति के साथ घर से लेकर प्रगति के हर क्षेत्र में अपना सर्व्श्रेष्ठ योगदान देते हुए विश्व प्रगति के सहायक रही थीं, हैं और सर्वदा रहेंगी।
विद्यार्थियों ने विश्व के प्रसिद्ध महिलाओं के पात्र निभाते हुए भाषण, नृत्य, गीत, रैंप वॉक आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मंशा ध्यानी हमारे भारत के गौरव- झाँसी की रानी की अति अद्भुत व प्रभावशाली भूमिका निभाई।
प्रधानाचार्य जी डॉ रेणु सहगल ने छत्राओं की अनंत प्रशंशा की व अपनी माताओं का , विश्व की सभी महिलाओं का और भारत माता के प्रति सर्वदा सम्मान देने की बात सिखायी।
अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. रेनू सहगल जी ने कहा की – विभिन्न चेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंशा और प्यार प्रकट करने के लिए यह उत्सव मनाया जाता है I नारियोंमें अपरिमित शक्ति और क्षमताएं विद्यमान हैं । अपने अद्भुत सहस, अथक परिश्रम तथा दूरदर्शी बुद्धिमता के आधार पर विषवपटल पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं । मानवीय संवेदना, करुणा, वात्सल्य जैसे भावों से परिपूर्ण अनेक नारियों ने युग निर्माण में अपना योगदान दिया है । ऐसी अनेक नारियों की गणना की जिन्होंने अपना कीर्तिमान स्थापित किया है । समस्त महिलाओं का उत्सावर्धन करते हुए सभी को महिला दिवस की हार्दिक शुबकामनाएं दी I