जीएनआईओटी संस्थान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
दिनांक 28 फरवरी को जीएनआईओटी संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग के द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए इंटर्नशिप के रोडमैप पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी का शुभारम्भ संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. शैली गर्ग ने दीप प्रज्वलित करके किया। यह संगोष्ठी भारत के सबसे बड़े इंटर्नशिप प्लेटफॉर्म – इंटर्नशाला के सहयोग से किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता एवं विशेषज्ञ श्री पियांशू अग्रवाल, मैनेजर, यूनाइटेड हैल्थ ग्रुप ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सफल करियर के लिए आवश्यक एवं सटीक पहलुओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। इंटर्नशिप के अनुभव से छात्र-छात्राओं को नौकरी के लिए योग्य एवं अधिक प्रतिस्पर्धी के रूप में तैयार करना है। विद्यार्थियों को व्यक्तिगत अनुभव प्राप्त करने के अलावा सही व विशेष क्षेत्र देखने एवं चुनने का अवसर भी मिलेगा।
यह सेमिनार इंटर्नशिप की आवश्यकता के महत्व को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया था। लगभग 120 छात्रों ने इंटर्नशाला मंच पर अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। इन सभी छात्रों को प्रशिक्षण और इंटर्नशिप सहायता से लाभान्वित किया गया। ये विद्यार्थी, एआईसीटीई और इंटर्नशाला द्वारा आयोजित सभी इंटर्नशिप संगोष्ठियों में भाग लेने के लिए पात्र होंगे। डॉ. शैली गर्ग ने कहा कि यह सेमिनार सभी छात्रों को उनके बेहतर करियर प्लानिंग के लिए लाभान्वित करेगा।