क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा ने विश्व का पहला होटल वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस सेंटर टेक्नोलॉजी लॉन्च किया
ग्रेटर नोएडा । दिल्ली एनसीआर के सबसे प्रमुख होटलों में पहचान बना चुके क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा ने विश्व का पहला होटल वर्चुअल रियलिटी एक्सपीरियंस सेंटर टेक्नोलॉजी को द नॉटी टेल्स के साथ मिलकर लांच किया है। इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ महेश शर्मा रहे। माननीय सांसद केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा ने फीता काटकर द नॉटी टेल्स का उद्घाटन किया। इस मौके पर गेस्ट ऑफ ऑनर तेजपाल नागर विधायक दादरी भी उनके साथ मौजूद रहे।
क्राउन प्लाजा के नियम श्री अश्वनी नायर ने बताया कि उन्होंने नोएडा बेस VR ट्रेक द नॉटी टेल्स स्टार्टअप कंपनी के साथ मिलकर यह सेंटर बनाया है और उनका यह होटल वर्ल्ड का पहला ऐसा होटल होगा जो अपनी गेस्ट को वीआर टेक्नोलॉजी का अनुभव कराएगा। उन्होंने कहा कि दिस इज द फ्यूचर। जीएम नायर ने बताया कि उन्होंने पूरे होटल की 3डी मैपिंग कराई है वही ड्रोन के सहारे से इसकी स्काई मैपिंग भी हुई है जो अपने आप में अभूतपूर्व है।
श्री नायर ने बताया कि होटल के 8K एक्सपीरियंस लेने के साथ साथी उनकी योजना है कि वह वर्ल्ड के प्रमुख पर्यटक स्थल व वर्ल्डस ऑफ़ वंडर को भी जल्द ही 8K का अनुभव देंगे तथा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से बात करके ग्रेनो के प्रमुख पर्यटन स्थलों और ग्रेटर नोएडा की महत्वपूर्ण जगह जैसे परी चौक, सिटी पार्क फॉर्मूला वन, स्टेडियम, GBU, को भी अपने यहां आने वाले मेहमानों को दिखा कर उन्हें पर्यटन स्थलों की जानकारी देंगे जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
Apart from 3D mapping of each and every facet of the hotel property, Virtual Reality would provide the hotel an edge in several aspects.
• Virtual and Physical Inspection – Complementing a physical inspection, the 8K VR Services would additionally enable the clients to experience a 360 tour of various hotel spaces from one point at the lobby. This will be a unique immersive and interactive virtual experience that would etch an impact the guests will remember for a long time.
• Showcase Multiple Décor Setups – Virtual Reality would play a key role in showcasing hotel’s expansive and versatile 51,000 sq.ft. banqueting space. It would also allow the guests to experience and visualize multiple décor setups for the same space, thus assisting with decision making and positive closure of business queries.
• Global Distribution through WAVE (What’s App Virtual Experience) – Exclusively created by TheKnottyTales, WAVE helps send Virtual Experience of the hotel to internal or external stakeholders in any part of the world through any instant messaging platform including WhatsApp & Facebook messenger.
• Virtual Booking Process – Now, VR guided solutions will make it possible for the prospective clients to survey different services of the property and get important information about them through a live chat before booking. Thus, helping in enhancement of sales and easy way to track the consumer behavior.
• Scalable – to add new events, properly enhancements, saves cost on printing materials, support training, adds a reporting of past events, data mining for customer profiling with a trailblazing 8K technology.
This technology additionally allows the product to be carried to the doorsteps of the potential customers and allow a technologically advanced way to explore a hotel like never before.