विश्व भारती पब्लिक स्कूल : क्रिकेट में परचम लहराने वाले आदित्य चौधरी सम्मानित
ग्विरेटर नोएडा : विश्व भारती पब्लिक स्कूल में विद्यालय के छात्र आदित्य चौधरी को एनसीआर स्कोडा सिंगल क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रथम स्थान तथा राष्ट्रीय स्कोडा सिंगल विकेट टूर्नामेंट में जिका आयोजन मुंबई में हुआ था और आदित्य चौधरी ने इसमें अन्तिम चार में जगह बनाकर ग्रेटर नोएडा व स्कूल का नाम रोशन किया है . आदित्य की इस शानदार उपलब्धि पर आज उसके विद्यालय विश्वभारती पब्लिक स्कूल में उसे सम्मानित किया गया . टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन तथा ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र नागर ने आदित्य चौधरी के उज्व्वल भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित किया .
इस अवसर पर आदित्य चौधरी के अबिभावक भी मौजूद रहे . आदित्य चौधरी के अभिभावकों को विद्यालय की प्रधानाचार्य महेंद्री देवी ने सम्मानित किया और आदित्य के उज्जवल भविष्य की कामना की .