ग्रेनो प्राधिकरण के बाबू के घर छापा, पुराने नोट बरामद, गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा । नोटबंदी को बीते हुए तीन साल हो चुका है। ग्रेटर नोएडा में तकरीबन 4 चार रुपये की पुरानी करेंसी बरामद होने की खबर है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, करीब 4 लाख रुपये के पुराने नोटों के साथ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का एक बाबू रविंद्र गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि यादव सिंह प्रकरण में भी इस बाबू से सीबीआई ने पूछताछ की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक, खबर मिल रही है सीबीआई ने चार लाख रुपये की पुरानी करेंसी के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में बाबू के पद पर तैनात है। यादव सिंह के मामले में बाबू से सीबीआइ ने पूर्व में पूछताछ की थी। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
आरोपी के पास और पुराने नोट होने की सम्भावना हैं। पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली थी कि प्राधिकरण में तैनात बाबू रविंद्र के पास लगभग चार लाख रुपये की पुरानी करेंसी मौजूद है, जिसके बाद सीबीआई ने बीटा 2 थाना खेतर के सेक्टर 36 में स्थित आरोपी के घर पर दबिश दी। जांच के दौरान पुलिस ने नोट बरामद कर लिए। नोट कहां से आए थे और बाबू ने यह नोट अभी तक अपने पास क्यों रखे थे? साथ ही इससे जुड़े अन्य सवालों का जवाब जानने के लिए पूछताछ की जा रही है।
आरोपित बाबू का संपर्क यादव सिंह से रहा है। यादव सिंह मामले की जांच सीबीआई कर रही है। सीबीआई ने यादव सिंह मामले में पूर्व में बाबू को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। लेकिन कोई ठोस मामला निकलकर नहीं आया था। संभावना जताई जा रही है बाबू ने पूर्व में घूस के रूप में यह रकम ली होगी।