यूपी एसटीएफ नोएडा यूनिट के हत्थे चढ़े जालसाज , पढ़िए इनकी करतूत
सीओ एसटीएफ राजकुमार मिश्रा ने बताया कल रात दिनांक 18-2-20 को यूपी एसटीफ की नोएडा यूनिट को फ़र्ज़ी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनाकर बैंकों से क्रेडिट कार्ड्ज़ बनवाकर करोड़ों की ठगी करने वाले गैंग के सरगना सहित दो लोगों को थाना बिसरख क्षेत्र से गिरफ़्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
गिरफ़्तार अभियुक्त
1- राजा सक्सेना,अनूपगढ़ , श्री गंगानगर राजस्थान
2- कौटिल्य शर्मा, मेंडू हाथरस
बरामदगी
1- 29फ़र्ज़ी प्लास्टिक आधार कार्ड
2- 10 फ़र्ज़ी प्लास्टिक पैन कार्ड
3- 19क्रेडिट कार्ड्ज़
4- कई कम्पनियों के फ़र्ज़ी सैलरी स्लिप्स
5- 6000आदमियों की आधार/ पैन सहित डिटेल्ज़ की लिस्ट
6- लगभग 25,000 आदमियों के व्यक्तिगत इलेक्ट्रॉनिक डेटा जिसमें नाम मोबाइल नम्बर , आधार / पैन नम्बर शामिल है
7- कई अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज
उपरोक्त दोनो अभियुक्त 2013 में छत्तीसगढ़ से तत्कालीन मुख्यमंत्री के पीए से फ़्रॉड करने और 2016 में दिल्ली से भी बजाज फ़ाइनैन्स से फ़्रॉड के केसेज़ में जेल जा चुके है।