गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में शौर्योत्सव का भव्य आयोजन
ग्रेटर नोएडा : गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 11वां वार्षिक क्रीड़ा दिवस ‘शौर्योत्सव’ का भव्य आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत लगभग एक महिने से विभिन्न प्रतियोगिताएं चल रही हैं । इन दो-दिवसीय कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण भी किया जा रहा है । दिनांक 19 फरवरी को बैडमिंटन, बास्केटबॉल,चेस,स्क्वैस, टेबल-टेनिस, लॉन टेनिस, थ्रो बाल , वालीबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, टग आफ वार,और फुटबॉल, एथलेटिक्स में 100मी., 200मी., 400मी.,800मी.,1500मी.,4*100मी., 4*400मी. तथा शॉट-पुट,जैविलिन थ्रो, लान्ग जम्प, हाई जम्प आदि क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में विजेता छात्र- छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। बैडमिंटन महिला वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई ने प्रथम एवं एम.आर.एस.एच. छात्रावास ने द्वितीय स्थान, बैडमिंटन पुरुष वर्ग में सन्त कबीर दास ने प्रथम, सन्त रविदास ने द्वितीय एवं महर्षी वाल्मीकि हॉस्टल ने तृतीय स्थान, बास्केटबॉल महिला वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई ने प्रथम, इस्मत चुगताई द्वितीय स्थान, बास्केटबॉल पुरुष वर्ग में मलिक मोहम्मद जायसी प्रथम, रहीम दास छात्रावास द्वितीय स्थान एवं सन्त रविदास छात्रावास तृतीय स्थान, चेस महिला वर्ग में रमाबाई महिला छात्रावास प्रथम, महामाया छात्रावास द्वितीय, चेस पुरुष वर्ग में तुलसीदास छात्रावास प्रथम, रहीम छात्रावास द्वितीय एवं राम शरण दास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । स्क्वैस में संत कबीर दास प्रथम व तुलसीदास द्वितीय स्थान पर रहे।टेबल टेनिस महिला वर्ग में महामाया छात्रावास प्रथम, इस्मत चुगताई द्वितीय व पुरुष वर्ग में तुलसीदास प्रथम, रहीम छात्रावास द्वितीय एवं संत कबीरदास तृतीय स्थान पर रहे। लॉन टेनिस में संत कबीरदास प्रथम एवं रहीम छात्रावास द्वितीय स्थान पर रहे। थ्रो बॉल में रानी लक्ष्मीबाई प्रथम एवं इस्मत चुगताई द्वितीय स्थान पर रहे। वॉलीवॉल महिला वर्ग में रानी लक्ष्मीबाई प्रथम एवं रमाबाई छात्रावास द्वितीय एवं पुरूष वर्ग में संत रविदास प्रथम, गुरु घासीदास द्वितीय एवं महर्षि छात्रावास तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री दीप चन्द्रा (IAS), सम्माननीय अतिथि श्री वरुण सिंह भाटी (पैरा-एथलैटिक्स), श्री उचित शर्मा (इंटरनेशनल वुशु प्लेयर) सहित विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री बच्चू सिंह, स्पोर्ट्स ऑफिस और विभिन्न संकायों के सदस्य उपस्थित रहें तथा आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्र छात्राओं ने अति-उत्साह से भाग लिया ।