ग्लोबल कॉलेज में चार दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का समापन
ग्रेटर नोएडा : ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा में खेल कूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया । समापन समारोह के अवसर पर कॉलेज के चैयरमैन डॉ विनोद सिंह, प्राचार्य डॉ लोकेश शर्मा, वरिष्ठ उप प्राचार्य डॉ अर्चना सिंह,उप प्राचार्य डॉ पारुल अग्रवाल,संस्कृति विभाग से पूजा सिंह ने विद्यार्थियों को संबोधित किया.
गत चार दिनों में खो खो, बाली बाल, कुश्ती, बैडमिंटन, दौड़, शतरंज,केरम, रस्सा खेच आदि प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। संस्कृति विभाग के सदस्यों ने विजेता विद्यार्थियों को मैडल एवं प्रमाण पत्रों का वितरण करवाया ,जिसमें बैसकी बनर्जी, ज्योस्तना, सीमा सिंह, ने भूमिका निभाई .विभागो का मूल्यांकन अर्जित मेडलों के आधार पर हुआ, चल वैजयंती ट्रोफी इस वर्ष शिक्षा विभाग ने जीती.कॉलेज के सभी विभागोंके अध्यक्ष, कॉर्डिनेटर संदीप कौर दिव्या सिंह, योगेश सोलंकी, दीपक गुप्ता, अंजना पांड़े,शिक्षकों , एवं सदस्यों ने सफल प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित की।