यूनाइटेड काॅलेज : सी. लार्ड. इन्टरटेनमेंट कम्पनी की कार्यशाला सम्पन्न

ग्रेटर नोएडा : विद्यार्थियों के बुनियादी क्षमताओं का विकास करने और उनके अंदर कौशल का विकास करने के लिए आज दिनांक 11 फरवरी 2020 को गुरू गोविंद सिंह इन्द्र प्रस्थ विश्वविद्यालय से संबद्ध यूनाइटेड काॅलेज ऑफ़ एजुकेशन में सी लार्ड इन्टरटेनमेंट कम्पनी का एक दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न हुआ। इस कार्यशाला का उद्येश्य विद्यार्थियों में संतुलित संतुलित जीवन जीने के लिए तैयार करना ताकि वो राष्ट्र के विकास में भागीदार बन सके। ऐसा तभी संभव हो सकेगा जब छात्र अपने सैद्धांतिक ज्ञान का व्यवहारिक प्रयोग कर सकें।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि सी लार्ड इन्टरटेनमेंट कम्पनी के निदेशक शुभम सक्सेना ने शिक्षा की प्रक्रिया छात्रों में आधारभूत क्षमता, योग्यता और कौशल का विकास करने पर जोर दिया। उन्होने आगे कहा कि सीखे गये ज्ञान का जीवन में उपयोग नहीं कर पाता तो वह शिक्षा अपूर्ण और अधूरा रह जाता है। अतः शिक्षा की सार्थकता तभी है जब छात्र सीखे गये सैद्धांतिक ज्ञान का व्यवहारिक उपयोग कर सके।

इस कार्यशाला में छात्र-छात्रओं को फिल्म एवं टेलीविजन निर्माण से सम्बन्धित तकनीकों को बताया गया इसके अतिरिक्त छात्र-छात्राओं को समाचारों को किस विधा से लिखते और उसका प्रोडक्शन कैसे करते हैं इसके तकनीक को भी समझाया गया। इस कार्यशाला में यूनाइटेड काॅलेज आॅफ एजुकेशन के बी.ए.जे.एम.सी के प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इसके अतिरिक्त यूनाइटेड काॅलेज आॅफ एजुकेशन एवं सी लार्ड इन्टरटेनमेंट के बीच एक करार भी हुआ जिसके तहत सी लार्ड इन्टरटेनमेंट छात्र-छात्राओं को अपने यहां इंर्टनशिप और जाॅब भी देगा जिससे छात्र-छात्राओं को काम के साथ कुछ सिखने को मिलेगा जिसमें वो फिल्म निर्माण से सम्बन्धित तकनीक सिखेंगे।

इस मौके पर लार्ड इन्टरटेनमेंट कम्पनी के निदेशक श्री शुभम सक्सेना को यूनाटेड काॅलेज आॅफ एजुकेशन की ओर से एक स्मृति चिन्ह् प्रदान किया गया। इस मौके पर काॅलेज के निदेशक डा0 राजेश तिवारी, डीन श्री कुलदीप कौल, बी.ए.जे.एम.सी. के विभागाध्यक्ष डा0 संजय कुमार श्रीवास्तव, सहायक प्रध्यापक सुश्री जागृति बसेरा, सुश्री महक जैदी, श्री अजाॅय कुमार बनर्जी एवं श्री मोहित कुमार मौजूूद थे।

यह भी देखे:-

क्षितिज 2025 का दूसरा दिन: सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियों और प्रतिभा का उत्सव
शारदा यूनिवर्सिटी में बीडीएस और एमडीएस ओरिएंटेशन समारोह के साथ अत्याधुनिक मोबाइल डिजिटल डेंटल वैन का...
कैसी होगी भारत की प्लेइंग इलेवन, पाकिस्तान के खिलाफ किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
GLBIMR में ‘‘माई लाइफ एक्सपीरिएन्सेस’’ विषय पर विशेषज्ञ वार्ता श्रृंखला का आयोजन
केसीसी इंस्टीट्यूट में डेटा ऐनालिटिक्स फॉर बिज़नेस एंड इंडस्ट्री’ पर इंटरनेशनल कांफ्रेंस का आयोजन
जी डी गोयनका पब्लिक स्कूल में अभिभावकों के लिए कार्यशाला का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क में स्वतंत्रता दिवस समारोह की धूम
एकेटीयू के बीटेक छात्रों के पास है सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनने का मौका
तालिबान की भारत से पहली बातचीत, क्या हो सकते है दूरगामी परिणाम
भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ पहुंच सकती है टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में
जीबीयू में "लिडार सिस्टम्स एण्ड रिलायबिलिटी” विषय पर व्याख्यान का आयोजन
योगी आदित्यनाथ ने निपुण प्लस, डीबीटी योजना, स्मार्ट क्लास जैसी शैक्षिक योजनाओं का किया शुभारंभ
प्रेस क्लब के साथ एस्टर पब्लिक स्कूल का मैत्री क्रिकेट मैच, एस्टर बना विजेता 
A.K.T.U और N.E.L.E.T नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी हुआ करार
गलगोटियाज विश्वविद्यालय में मनाये गये कला महोत्सव में दिखे भारत की महान संस्कृति के विविध रंग
शारदा विश्वविद्यालय में महिलाओं के खिलाफ हिंसाा और भेदभाव को खत्म करने पर कार्यक्रम का आयोजन