शारदा विश्विद्यालय में “स्वस्थ जच्चा बच्चा ” विषय पर संगोष्ठी
ग्रेटर नोएडा : सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था ( भारत ) द्वारा गर्भवती महिलाओ के स्वास्थ्य क़ो लेकर “स्वस्थ जच्चा बच्चा ” विषय पर ग्रेटर नोयडा स्थित शारदा यूनिवर्सिटी मे एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी मे अपने विचार रखते हुए शारदा यूनिवर्सिटी के नर्सिंग विभाग प्रमुख डा शर्मिला पॉलिन ने कहा कि गर्भवती महिलाओं क़ो अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना चाहिए । अक्सर देखा गया हैं कि गर्भवती महिलाओ के गर्भ मे पल रहे बच्चे का स्वास्थ्य उत्तम नहीं होता क्योकि महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही बरतती हैं जिसका सीधा असर उसके बच्चे पर पड़ता हैं इसलिए गर्भवती महिलाओं क़ो उत्तम पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिऐ । इस अवसर पर संस्था के संस्थापक डा राहुल वर्मा ने कहा कि एक रिपोर्ट के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के अंतगर्त हर दस मे से 6 गर्भवती महिलाओं मे आयरन व कैल्शियम आदि की कमी पायी गयी हैं जो उसके गर्भ मे पल रहे बच्चे के लिये भी चिन्ताजनक हैं अतः संस्था अपने आगामी कार्यक्रम के तहत शारदा यूनिवर्सिटी के नर्सिंग विभाग के साथ मिलकर ब्लाक स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर आने वाली गर्भवती महिलाओ क़ो पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने का अभियान चलाएगी जिससे जच्चा और बच्चा दोनो स्वस्थ रहे । गोष्ठी मे महासचिव अनिल भाटी , विजय नंबर , गीता भाटी, डा पूनम वर्मा , डॉ. शिल्पी मित्तल , डॉ. रेखा आदि ने अपने विचार रखी.