अवैध असलाह की फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा की बिसरख पुलिस को आज उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने अवैध हथियारों की एक फैक्ट्री पर छापेमारी करते हुए हथियारों का जखीरा पकड़ा. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हाथ से बने हुए अवैध तमंचा अवैध बंदूकें बरामद की साथ ही असलाह बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए । छापेमारी के दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो फरार हो गए । इन लोगो पर दो दर्ज़न से ज़्यादा मुकदमे दर्ज है ।
डीसीपी सेन्ट्रल नोएडा हरिचंद ने बताया बादलपुर पुलिस ने धूम मानिक पुर में एक बन्द पड़ी फैक्ट्री पर छापेमारी की जहां पर अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का गोरखधंधा चल रहा था ।पुलिस ने इस दौरन 16 अवैध तमंचे,3 देसी बंदूक,1 पौना बंदूक,1 देसी रिवाल्वर,सहीत कारतूस व अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किए । इस दौरान एक आरोपी शौक़ीन को पुलिस ने धर दबोचा जबकि 2 आरोपी वसीम व जब्बार फरार हो गए ।इन लोगो पर दो दर्जन से ज़्यादा मुकदमे दर्ज है ।पहले भी कई लोग इस प्रकरण में गिरफ्तार किए जा चुके है जोकि चुनावो में इसका इस्तेमाल की बात कह कह रहे थे फिलहाल पुलिस इन लोगो से पूछताछ से में जुट गई है ।