युवती के अपहरण का प्रयास, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जनपद में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला है ग्रेटर नोएडा के जेवर के गांव दस्तमपुर में एक मकान में 3 लोग जबरन घुसकर एक 18 वर्षीय युवती का अपहरण करने का प्रयास करने लगे। लड़की के शोर मचाने पर घरवाले और पास पड़ोस के लोग जाग गए, मौके से भाग रहे अपन अपहणकर्ताओं को दबोच कर, पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
गिरफ्मेंत में आए आरोपियों की पहचान सचिन, अमित कुमार और प्रीतम निवासी बुलंदशहर फतेहाबाद पहासू के के रूप में हुई है। तीनों पर आरोप है कि दस्तमपुर गांव में बीते 5 फरवरी की रात 10 बजे एक घर में जबरन घुस गए। जिस समय लोग सोने की तैयारी कर रहे थे। तीनों ने की 18 वर्षीय युवती को अगवा करने का प्रयास किया। युवती के पिता द्वारा पुलिस में दी गई शिकायत के अनुसार जब तीनों बदमाश युवती के अपहरण करने का प्रयास कर रहे थे उसी दौरान युवती जोर-जोर से चीखने लगी। जिसके कारण घर और पास पड़ोस के लोग जाग गए और भाग रहे अपराधियों को दबोच लिया। तीनों अपराधियों को जेवर थाने ले जाया गया डीसीपी जोन तीन राजेश कुमार का कुमार के अनुसार तीनों आरोपियो आईपीसी की धारा 457, 366, 511 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है कि इन युवकों ने सपना का अपहरण किस उद्देश्य से कर रहे थे।