हनीट्रेप में फंसा कर लोगो को ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, महिला समेत दो गिरफ्तार बाकी की तीन की तलाश

नोएडा पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो पहले लोगों को हनीट्रैप में फंसा कर बुलाता था और बाद में उनकी अश्लील फोटो और वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर वसूली करता था। पुलिस ने इस गिरोह के दो सदस्यो को सेक्टर 37 के चौराहे से गिरफ्तार किया है और उनसे एक लाख भी बरामद किए है। जिसे इस गिरोह के सदस्यों ने सलारपुर निवासी मनीष कुमार को ब्लैकमेल कर वसूले थे। पुलिस ने पकड़े गए गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी प्रयास शुरू कर दी है

कोतवाली 39 पुलिस की गिरफ्त में खड़े धीरेंद्र कुमार और शिवानी हनी ट्रैप गैंग के सदस्य हैं, जो अपने साथियों निशा, खुशी, गिरीश चंद्र साथ मिलकर सलारपुर निवासी मनोज कुमार मंडल को उधार के पैसे वापस देने के बहाने से बुलाया जहां निशा उसे गिरीश चंद के फॉर्म उस पर ले गई जो यामहा चौराहे के पास है और बातों-बातों में निशा ने उसके नशीला पदार्थ खिलाया और हम सब लोगों ने उसकी अश्लील वीडियो बनाई और उसे बलात्कार के केस में फँसाने डर दिखाकर पाँच लाख की मांग की। जब मनीष ने पैसे देने माना किया तो उसके साथ मारपीट की। बाद यह मामला एक लाख रुपये में तय हुआ। मनीष ने अपने पुत्र को फोन करके बुलाया और एक लाख दिये। इसके बाद मनीष कुमार मंडल को इस गैंग ने मुक्त कर दिया था। लेकिन मनीष ने इस शिकायत पुलिस अधिकारियों की।

मनीष कुमार शिकायत पर पुलिस ने जाल बिछाकर इस गिरोह के सदस्यों को मिलने के लिए। सैक्टर 37 चौराहे पर बुलाया। जहां पर शिवानी और धीरेंद्र पहुंचे। पुलिस ने मौके से दोनों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान धीरेंद्र ने बताया कि वह एक हनी ट्रैप गैंग चला रहे हैं। जिसके सदस्य गरीशचंद, निशा, शिवानी, खुशी और वह स्वय है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है और बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है।

यह भी देखे:-

धोखाधड़ी कर बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदला, और कर दिया खेल
इनजीयारिंग के छात्र ने की ख़ुदकुशी, सुसाईड नोट में लिखा "मैं अच्छा बेटा..." पढ़ें पूरी खबर
अवैध सरिया माफिया को किया गिरफ्तार
अब साइबर अपराधियों और नशे के सौदागरों के खिलाफ होगी त्वरित कार्यवाही, साइबर हेल्पलाइन तथा नार्कोटि...
बदमाशों ने मोबाइल फोन लूटा, जांच में जुटी पुलिस
प्रॉपर्टी के लिए अपने हुए बेगाने और कर दिया खून, पढ़ें पूरी खबर, देखें VIDEO
रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या
रेजिडेंट से मारपीट करने का आरोपी बाउंसर गिरफ्तार
बाइकर्स गैंग का बोलबाला, एमबीए छात्रा से लूटा पर्स , दहशत में छात्रा
प्राचीन शिव मंदिर में धावा बोलकर दान पात्र से चोरी
मूंजखेड़ा डकैती कांड के  आरोपी पुलिस एनकाउंटर में घायल, गिरफ्त्तार 
नोएडा एसटीएफ की बड़ी कामयाबी, दो ईनामी बावरिया गिरफ्तार
आप नेता के खिलाफ नोएडा में एफ़ाइआर दर्ज
लोन दिलवाने के नाम पर ठगी, पैसे और दस्तावेज मांगने पर मारपीट
ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले 10 गिरफ्तार
कंपनी से चोरी किए 19 लाख के ईयर फोन बरामद:मेंटेनेंस कर्मियों ने गार्ड के साथ मिलकर की थी चोरी