गौतमबुद्ध नगर के तीनों तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से- जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न, कुल 101 शिकायतें हुई दर्ज, 13 शिकायतों का मौके पर विभागीय अधिकारियों के माध्यम से कराया गया निराकरण, जिलाधिकारी बीएन सिंह की अध्यक्षता में दादरी के तहसील सभागार में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन, यहां पर कुल 52 शिकायतें हुई दर्ज 8 शिकायतों का मौके पर कराया गया निराकरण, दादरी में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा लिया गया भाग।

जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण करने के उद्देश्य से सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के अंतर्गत आज जनपद की तीनों तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। आयोजित तहसील संपूर्ण समाधान दिवस के अंतर्गत कुल 101 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 13 शिकायतों का निस्तारण संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा मौके पर ही सुनिश्चित किया गया है। जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह के द्वारा तहसील दादरी में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर कुल 52 शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिसके सापेक्ष जिलाधिकारी के द्वारा 8 शिकायतों का निस्तारण विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही सुनिश्चित कराया गया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट करते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार जनता की समस्याओं के निस्तारण को लेकर बहुत ही गंभीर है। अतः सभी अधिकारीगण सरकार की इस मंशा को स्पष्ट रूप से अंगीकृत करते हुए तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय अवधि के भीतर पूर्ण गुणवत्ता के साथ करें ताकि जनता को इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम का सीधा लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर डीसीपी पुलिस राजेश कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी राजीव राय, परियोजना निदेशक डीआरडीए एनके श्रीवास्तव, तहसीलदार राकेश कुमार जैन अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। इसके अलावा तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय के द्वारा तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुना गया। इस अवसर पर कुल 11 शिकायतें दर्ज हुई हैं, जिसके सापेक्ष 2 शिकायतों का निस्तारण मौके पर अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया गया। जेवर तहसील के अंतर्गत अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। यहां पर कुल 48 शिकायतें दर्ज हैं, जिसके सापेक्ष 3 शिकायतों का निस्तारण मौके पर संबंधित विभागीय अधिकारियों के द्वारा किया गया है।

यह भी देखे:-

नोएडा के शिल्प हाट में यूपी दिवस का हुआ आगाज, ग्रेनो की 27 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण व श...
GNIDA अधिकारियों और उद्यमियों के बीच संवाद व सम्मान समारोह, इंडस्ट्रियल बिजनेस एसोसिएशन ने किया सम्म...
बंगाली समाज की महिलाओं ने सिन्दूर खेला उत्सव मनाया , इसी के साथ हुई माँ दुर्गा की विदाई
धूमधाम से मनाएंगे योगी का जन्मदिन
शारदा विश्वविद्यालय में “राष्ट्रीय सुरक्षा में स्वदेशी का योगदान” विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित
एक दिन पहले मंगाई थी रस्सी, इसी से बने फंदे पर लटका मिला शव
आईआईएमटी की बैचलर इन जर्नलिज्म एंड मास कॉम्युनिकेशन की छात्रा ने सीसीएसयू में किया टॉप
मांगे नहीं माने जाने पर प्राधिकरण के खिलाफ किसान करेंगे सर्जिकल स्ट्राइक : एडवोकेट रविन्द्र भाटी
दलितों का हक छीन रही है भाजपा सरकार : मिठाईलाल भारती
स्वास्थ्य, शिक्षा व रोजगार से जिला को जोड़ने का सपना साकार करेंगे: नरेन्द्र भाटी डाढ़ा
साप्ताहिक बाजारों में पॉलिथीन का इस्तेमाल करने पर लगेगा जुर्माना
त्‍योहारी सीजन का तोहफा, एक और सरकारी बैंक ने सस्‍ता किया Home Loan
हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने दनकौर में किया सहभोज कार्यक्रम
ग्रेटर नोएडा प्रेस क्लब ने मनाया होली मिलन समारोह, शब्दमधु पत्रिका 2023 का विमोचन
जब ढाई सौ ट्रैक्टर लेकर कलक्ट्रेट में घुसे किसान
"गणपति बप्पा मोरया…अगले बरस तू जल्दी आ….. ” जयकारे के साथ गणपति का विसर्जन