बजट देश की प्रगति को और अधिक गति देने वाला : धीरेन्द्र सिंह
आज दिनांक 01 फरवरी 2020 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी के दूसरे कार्यकाल में पेश किये गये दूसरे बजट के बाद कहा कि ’’रोजगार के व्यापक सृजन, किसान हितेषी और विकासोन्मुख बजट के लिए मा0 प्रधानमंत्री मा0 नरेन्द्र मोदी जी व वित्त मंत्री जी का हृदय से अभिनंदन करता हूॅ। यह बजट देश के बुनियादी ढांचागत विकास के साथ ही किसान के उन्नयन, नौजवानों को रोजगार व देश में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं में एक मील का पत्थर साबित होगा तथा देश की वर्तमान आवश्यकता के अनुरूप, देश की आर्थिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के साथ-साथ देश के प्रत्येक नागरिक की आशा व आकांक्षाओं का माध्यम बनेगा तथा यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को सुदृढता प्रदान करने वाले, गांव, गरीब किसान, नौजवान व समाज के प्रत्येक तबके को संरक्षित करने का काम करेगा। ”