रिटायर्ड फौजी ने पत्नी व बेटे को मारी गोली, हालात नाजुक
ग्रेटर नोएडा में एक बार रिश्ते हुए फिर कलंकित, रिटायर्ड फौजी ने अपनी पत्नी और बेटे को मारी गोली,दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है, पत्नी आईसीयू में भर्ती, लाइसेंसी रिवाल्वर से मारी रिटायर्ड फौजी ने पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी और बेटे को गोली, आरोपी रिटायर्ड फौजी मौके से फरार, पुलिस मौके पर मामले की जांच में जुटी,आरोपी रिटायर्ड फौजी की तलाश में जुटी पुलिस, जेवर कोतवाली क्षेत्र की घटना।
डीसीपी राजेश कुमार ने बताया दिनांक 31 जनवरी की रात्रि करीब 10:00 बजे कस्बा जेवर मंगरौली रोड पर रिटायर्ड फौजी राकेश द्वारा घरेलू विवाद में अपनी पत्नी गीता देवी को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से 2 गोलियां मारी गई ।फौजी फरार हो गया है।गीता देवी का इलाज कैलाश हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा में चल रहा है।मौके रिवॉल्वर बरामद हो चुका है। अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है अभियुक्त की शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।