सिटी हार्ट अकादमी में हुए बसंत पंचमी पर कार्यक्रम
दादरी कटहरा रोड स्थित सिटी हार्ट अकैडमी में बसंत पंचमी के उपलक्ष में कार्यक्रम किए गए। मॉर्निंग असेंबली में सिटी हार्ट एकेडमी में बच्चे ज्यादातर सफेद और पीले वस्त्र पहन कर आए। सभी अध्यापक अध्यापिका ने भी पीले वस्त्र धारण करें हुए थे। कार्यक्रम में सभी की मौजूदगी में मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प चढ़ाएं व सरस्वती वंदना के साथ मां का गुणगान किया। समस्त अध्यापक अध्यापिका ने बच्चों के साथ मिलकर विधिवत तरीके से सरस्वती जी की पूजा की। स्कूल के डायरेक्टर संदीप भाटी ने बताया बसंत पंचमी का पर्व पर हम मा सरस्वती की आराधना करते है। बसंत ऋतु को सभी ऋतु का राजा मन जाता है। आज ही के दिन भगवान ब्रह्मा की की वजह से मां सरस्वती का आगमन हुआ था। आज के दिन से मौसम में भी बदलाव आएगा। पेड़ो में नई नई कोपले निकलेंगी,एक नई उमंग और परिवर्तन देखने को मिलेगा। इस दौरान अधयापक, अध्यापिकाओं व बच्चे मौजूद रहे।