ग्लोबल इंस्टीट्यूट में बसंतोत्सव का आयोजन
ग्रेटर नोएडा : ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ग्रेटर नोएडा में बसंतोत्सव का शानदार आयोजन किया गया।इसमें समस्त विद्यार्थियों एवं विद्यालय के सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना एवं सरस्वती पूजा के साथ की गई I
विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की l मीडिया प्रभारी डॉ एन सी शर्मा ने बसंत पंचमी पर्व की पौराणिक कथा एवं महत्त्व पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य डॉ लोकेश शर्मा, वरिष्ठ उप प्राचार्य डॉ अर्चना सिंह,उप प्राचार्य डॉ पारूल डी अग्रवाल, सभी विभागों के अध्यक्ष, कॉर्डिनेटर शिक्षकों , एवं सदस्यों ने बसंत पंचमी की शुभ कामनाएं प्रेषित की एवं विद्यार्थियों को अच्छा व अनुशासित व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित किया, कार्यक्रम के अंत में संस्कृति विभाग की अध्यक्षया गीता चौधरी ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।