पाकिस्तान ने हैक की भारतीय यूनिवर्सिटी गलगोटिया की वैबसाईट
ग्रेटर नोएडा : पाकिस्तान ने एक बार फिर भारतीय यूनिवर्सिटी की आॅफिसियल वैबसाईट को हैक किया है। वेबसाइट पर भारत विरोधी नारे लिख दिए गये है। पाकिस्तान और आईएसआईएस जिन्दाबाद के नारे पोस्ट किए गये। ऐसा भारत में सायबर वाॅर को बढावा देने के मकसद से किया गया।
भारत में यह कोई पहला मामला नही हैं। इससे पहले भी पाकिस्तान ने नाॅएडा समेत देश के कई शिक्षण संस्थानो की वेबसाइटों को हैक किया है। कई उच्च स्तर की यूनिवर्सिटी की वेबसाइटों को हैक किया जा चुका है। पाकिस्तान लगातार भारत में आतंकवाद को बढावा दे रहा है। वहीं अब पाकिस्तानी हैकरों ने भारतीय आईटी क्षेत्र को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
भारतीय वेबसाइटों को हैक करने के पीछे पाकिस्तानी हैकर हमारे आईटी क्षेत्र को कमजोर साबित करना चाहते है। इन परिस्थितियों के बीच भारत ही नही पूरी दूनिया में साइबर अपराध फैल रहा है। इसी कारण भारत में शिक्षा क्षेत्र के बडे संस्थानो की वेबसाइटों को हैक किया जा रहा है। हाल ही में पाकिस्तानी हैकरों ने ग्रेटर नोएडा में देश की अग्रणी गलगोटिया यूनिवर्सिटी की आॅफिसियल वेबसाइट को हैक किया। और उस पर देश विरोधी नारे लिख दिए गये।