महर्षि पाणिनी वेद वेदांग विद्यापीठ (गुरुकुल) ने मनाया स्थापना दिवस व बसंत पंचमी उत्सव, की गयी सरस्वती पूजा
ग्रेटर नोएडा। महर्षि पाणिनी वेद वेदांग विद्यापीठ (गुरुकुल) सेक्टर ईटा में बसंत पंचमी व स्थापना दिवस समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर नवीन छात्रों का यज्ञोपवीत संस्कार हुआ, उसके बाद छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारम्भ आनन्द ब्रह्मचारी एवं अवधेश कुमार, डीआईजी से.नि. ने दीप प्रज्वलन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वामी ने गुरुकुलीय शिक्षा पद्धति को आधुनिकता से जोड़कर उसके महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि हिन्दू सनातन धर्म को बचाने के लिए बच्चों को संस्कारवान बनाना होगा, हिन्दू धर्म पर चौतरफा हमला हो रहा है। सोलह संस्कारों में आज लोग दो-चार संस्कार भी सही तरीके से नहीं कर पा रहे है, इन संस्कारों को वैदिक रीति से कराने के लिए वैदिक धर्म के विद्वान की जरुरत है। इस शहर में एक गुरुकुल की स्थापना के लिए सभी मिलकर भूमि की तलाश करें जिसमें सभी का सहयोग हो। इस अवसर पर गुरुकुल के वेब पोर्टल गुरुकुल ग्रेटर नोएडा डॉट आर्ग का भी शुभारम्भ उज्जवल गौड़ द्वारा किया गया। गुरुकुल के संस्थापक आचार्य रविकांत दीक्षित ने विगत 8 वर्षों से निःशुल्क रुप से संचालित गुरुकुल की आवश्यकता एवं स्वरुप को बताते हुए कहा कि भूमि भवन की कमी के कारण इसका विस्तार नहीं हो पा रहा है। उन्होंने समाज सहयोगी एवं प्राधिकरण से सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की। कार्यक्रम में पधारे लोगों का धन्यवाद किया। बसंतपंचमी सरस्वती पूजा में शहर गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर वेदप्रकाश शर्मा, प्रो. सहसराम त्रिपाठी, सतपाल गुरुजी, रोहित हूण, आचार्य प्रेमकांत दीक्षित, कपिल, पवन सारस्वत, प्रवीण, महेश, सूर्यकांत, सागर आदि लोग मौजूद रहे।