मांगों को मनवाने शिक्षामित्रों का उग्र प्रदर्शन
ग्रेटर नोएडा : आज गौतम बुद्ध नगर के शिक्षामित्रों ने जिला अधिकारी कार्यालय पर दूसरे दिन धरना प्रदर्शन करते हुये सर्वप्रथम जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा ।
फिर जिले के शिक्षा मित्रों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का घेराव कर तालाबंदी की । भारी उग्र भीड़ को देखकर ऑफिस के कर्मचारी ऑफिस छोड़ भाग निकले । शिक्षामित्रों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की । शिक्षामित्रों के धरने में जूनियर व् प्राथमिक शिक्षक संघ व यूटा के अध्य्क्ष व महामंत्री समेत अन्य पदाधिकारियो ने भी समर्थन किया व उन्होंने जिले के समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों को कल शिक्षामित्रो के समर्थन में ताला बन्दी करने का आह्वान भी किया ।
शिक्षा मित्र संघ गौतम बुद्ध नगर की जिला कार्यकारिणी ने बताया कि कल नोएडा सांसद डॉ महेश शर्मा के आवास का घेराव कर मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा जायेगा । इस दौरान लगभग एक हजार शिक्षा मित्र सम्मलित होंगे ।आज के धरने के दौरान जगबीर भाटी,रविन्द्र नागर,दिनेश नागर,देवराज भाटी,संतोष नागर,अशोक यादव,विनोद नागर,घनानन्द शर्मा,गजन भाटी,निरंजन नागर,संजय भाटी,रविन्द्र रौसा,तस्लीम,राजीव शर्मा,जीतेन्द्र नागर,शशि भाटी,इंदु,प्रीती,संतोष,सुभाष,इंतजार,बहादुर आदि हजारो शिक्षा मित्र सम्मलित हुए।