राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता ने किया जिम्स संस्थान का निरीक्षण, किया अमृत फार्मेसी का लोकार्पण
केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “कम दामों में बेहतर दवाईयां उपलब्ध कराये जाने के लिए’’ प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है.
उपरोक्त शब्द आज प्रदेश सरकार में नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एंव गरीबी उन्मूलन राज्य मंत्री श्री महेश चंद गुप्ता ने कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में अमृत फार्मेसी का लोकर्पण करते हुए, उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को प्रदेश सरकार की तरफ से लागू की गयी अमृत फार्मेसी की सुविधा मरीजों को आज से मिलने लगेगी।
इस मौके पर जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा कि ’’मरीजों, शहरवासियों व ग्रामीणों को सस्ती दवाइयां लोगों को मुहैया करवाने के लिए अमृत फार्मेसी खोली गयी है, जिसमें खास बात यह है कि मार्केट से आधी कीमत पर अमृत फार्मेसी में लोगों को दवाइयां मिलेंगी। यह मरीजों को 40 से 50 प्रतिशत तक सस्ती दवाइयां उपलब्ध होंगी और जेनरिक और ब्रैंडेड दवाएं भी सस्ती कीमत में उपलब्ध होंगी।’’
कासना स्थित राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के डायरेक्टर बिग्रेडियर डा0 राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि ’’अमृत फार्मेसी सीधे दवा कंपनियों से दवाएं खरीदती है, इसलिए यहां दवाएं काफी सस्ती होती हैं।’’
इस मौके पर राज्य मंत्री मा0 महेश चंद गुप्ता जी के साथ जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह, दादरी विधायक तेजपाल नागर व राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) के डायरेक्टर बिग्रेडियर डा0 राकेश कुमार गुप्ता ने संस्थान में वृक्षारोपण भी किया।