राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डीएम बी.एन. सिंह ने दिलाई शपथ

जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर बीएन सिंह के निर्देशन में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त विभागीय कार्यालय एवं शिक्षण संस्थानों में विभिन्न कार्यक्रम किये गये आयोजित।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में जिला स्तरीय कार्यक्रम संपन्न, विद्यार्थियों को जिलाधिकारी के द्वारा मतदाता जागरूक की दिलाई गयी शपथ।

जिलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर बीएन सिंह के निर्देशन में आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर समस्त विभागीय, कार्यालय एवं शिक्षण संस्थाओं में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। इस क्रम में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन ग्रेटर नोएडा के दिल्ली पब्लिक स्कूल के तत्वाधान में किया गया, जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्धोधन में कहा कि भारत में मतदाता दिवस हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है। यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिक के लिए अहम है। इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिक को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, क्योंकि भारत के प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर व्यक्ति का वोट राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है। भारत में जितने भी चुनाव होते है, उनको निष्पक्षता से संपन्न कराने की जिम्मेदारी भारत निर्वाचन आयोग की होती है। भारत निर्वाचन आयोग का गठन भारतीय संविधान के लागू होने से एक दिन पहले 25 जनवरी 1950 को हुआ था। इसलिए हर साल 25 जनवरी को ही राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिन देश में सरकारों और अनेक सामाजिक संस्थाओं द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए अनेक काय्रक्रमों का आयोजन किया जाता है, जिससे कि देश की राजनैतिक प्रक्रियाओं में लोगों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का हर वर्ष आयोजन सभी भारत के नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रति कर्तव्य की याद दिलाता है। राष्ट्रीय मतदाता दिवस यह भी बताता है हर व्यक्ति के लिए मतदान करना जरूरी है। प्रत्येक चुनाव में युवाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी करनी चाहिए। प्रत्येक नागरिक को 25 जनवरी को लोकतंत्र में विश्वास रखते हुए शपथ लेनी चाहिए कि वे देश की स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने की लोकतांत्रिक परम्परा को बरकरार रखेंगेे और प्रत्येक चुनाव में धर्म, नस्ल, जाति, समुदाय, भाषा आधार पर प्रभावित हुए बिना निर्भिक होकर मतदान करेंगे। राष्ट्रीय मतदाता दिवस का उद्देश्य लोगों की मतदान में अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ मतदाताओं को एक अच्छा साफ-सुथरी छवि का प्रतिनिधि चुनने के लिए मतदान के लिए जागरूक करना है। हमारे लोकतंत्र को विश्व में इतना मतबूत बनाने के लिए मतदाताओं के साथ-साथ भारत देश के निर्वाचन आयोग का भी अहम योगदान है। हमारे निर्वाचन आयोग की वजह से ही देश में निष्पक्ष चुनाव हो पाते है। आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन देश के प्रत्येक मतदाता को अपनी सक्रिय भागीदारी के माध्यम से लोकतंत्र को मजबूत करने का संकल्प लेना चाहिए। इस अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूली बच्चों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। इस आयोजन में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय, उप जिला अधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश चंद्र शर्मा,अधिकारीगण एवं विद्यालय प्रधानाचार्य रेनू चतुर्वेदी के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

यह भी देखे:-

दिल्ली पुलिस ने अफवाह फैला रहे 60 सोशल मीडिया एकाउंट्स को बंद करने के लिए चिट्ठी लिखी
शारदा विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय मॉलिक्यूलर बायोलॉजी कार्यशाला का सफल समापन
दिल्ली के स्कूलों में 20 अप्रैल से ग्रीष्मावकाश, ऑनलाइन कक्षाएं भी रद्द
'पिंजरे' में कैद सीबीआई को करें आजाद, आदेश के दौरान मद्रास हाईकोर्ट ने की बड़ी टिप्पणी
नोएडा एयरपोर्ट : ज्यूरिख कंपनी को 31 जुलाई को ट्रांसफर होगी जमीन, सीएम योगी की मौजूदगी में पूरी होगी...
कोरोना योद्धा के लिए बीइंग केयरिंग संस्था का ONLINE #saveTheSaviour कैंपेन
सेक्टर पी 3 की सुध लेने वाला कोई नहीं
यूपी चुनाव: मायावती ने मुख्तार अंसारी का काटा टिकट, कहा- 'किसी बाहुबली-माफिया को बसपा नहीं लड़ाएगी च...
नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 से दुष्प्रचार का शिकार न खुद हों, न किसी और को होने दें : धीरेन्द्र सि...
कोरोना : नौ राज्यों से आने वालों पर रहेगी सख्त निगरानी
किसान सम्मान निधि : आज पीएम मोदी लाभार्थी किसानों को जारी करेंगे 9.75 करोड़
शर्मनाक : दो दोस्तों समेत चार ने छात्र के साथ किया कुकर्म , मुकदमा दर्ज
Innovative Machineries is organizing open mic for ideas
खुशखबरी: यूपी में कोरोना की दूसरी लहर समाप्ति की ओर, 24 घंटे में सिर्फ 709 केस ही मिले
बजट 2021  के भाषण में बोलीं  वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण,   सरकार किसानों की भलाई के लिए प्रतिबद्ध ह...
घातक लापरवाही : काढ़े का ज्यादा सेवन जानलेवा, लिवर को पहुंचा रहा है नुकसान