बच्चों ने शिविर में सीखा आत्मरक्षा के गुर
ग्रेटर नोएडा : आज आचरण शक्ति फाउंडेशन तथा ब्रिगेड मार्शल आर्ट्स अकादमी – इंडिया के द्वारा ब्रेन ट्री ग्लोबल स्कूल में आत्मरक्षा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के 130 बच्चों ने भाग लिया, सुबह 11 से 2 बजे तक ये प्रोग्राम सेंसेई रजनीश कुमार, सेंसेई शिवालक राज के देखरेख में किया गया.
सभी बच्चों को सटिफिकेट और टी शार्ट स्कूल की प्रिंसिपल एकता शर्मा जी और स्कूल डायरेक्टर रोहित चौधरी के द्वारा दिया गया. साथ है स्कूल की प्रिंसिपल मेम ने आचरण शक्ति फाउंडेशन का आभार वक़्त किया और स्कूल की कोच सेंसेई शिवालक राज की तारीफ की और कहा की भविष्य में ऐसे और प्रोग्राम करवाते रहे और सेंसेई रजनीश कुमार का बहुत बहुत धन्यवाद किया. सभी विजेता खिलाड़ियों का होशला बढ़ाया और सुभकामनाये दी. इस पुरे सेमिनार में बेस्ट 5 बच्चों को पुरुष्कृत कि गयी वो इस प्रकार है –
आर्यन कुमार
हार्दिक पटवाल
आकश
ख्याति
अभिनव
.
इस में 7 बच्चों को अच्छे प्रदर्शन के आधार पर बेल्ट भी दिया गया जो की इस प्रकार है
अनमोल शर्मा – येलो जूनियर
कुणाल शर्मा – येलो जूनियर
अंश कौशिक – येलो जूनियर
मयंक शर्मा – येलो जूनियर
हार्दिक पटवाल – येलो सीनियर
सावित मोरिया – ऑरेंज जूनियर
.
इस दौरान इंटरनेशनल कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के टीम के सभी कोच और स्कूल के सभी अध्यपिका और अधयापक मौजूद रहे.