मौज इंटरनेशनल स्कूल में मनाया गया बेबी एंड बाल मेला
ग्रेटर नोएडा : मौज इंटरनेशनल स्कूल व डेकेयर, NS-39, P-2, ओमेगा-1, में दूसरा बेबी एंड बाल मेला बड़े ही हर्षोलास के साथ मनाया गया.
इस अवसर पर प्रधानाचार्या रेनू सागर ने एक हेल्थ- चेक- अप और बच्चों के कला-प्रदर्शन का आयोजन किया .
बच्चों ने 26 जनवरी के उपलक्ष्य में “सारे जहाँ से अच्छा हिंदुस्तान हमारा” गाने पर सामूहिक प्रदर्शन किया .
सभी बच्चों को उपस्तिथ मुख्य अतिथि श्री राम सिंह – अपने समय के प्रमुख शिक्षा शास्त्री-रिटायर्ड प्रधानआचार्य-जवाहर नर्वोदय विद्यालय- दिल्ली और भगवत प्रसाद शर्मा के द्वारा पुरस्कृत किया गया .
बच्चों का हेल्थ-चेक-अप शारदा हॉस्पिटल व शारदा यूनिवर्सिटी के डॉ. नज़रूल के सहयोग से वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा आयोजित कराया गया .
सभी अभिभावकों ने अपने बच्चों को डॉ. सुजोया- शिशु विशेषज्ञ , डॉ. दिव्या –नेत्र विशेषज्ञ और डॉ आभा – दन्त विशेषज्ञ से जांच करवाई . अभिभावकों ने नवजात शिशु से लेकर १० वर्ष तक की आयु के बच्चों का हेल्थ-चेक-अप करवाया और कला-प्रदर्शन व रैंप – वाक का आनंद लिया .
मेले में अनेक प्रकार के स्टॉलों का भी आयोजन किया गया. बच्चों व अभिभावकों के लिए यह मेला मनोरंजक और आनंदपूर्ण रहा . इस बेबी एंड बाल मेला 2020 को मौज इंटरनेशनल स्कूल के सभी अध्यापकों और कर्मचारियों ने सुव्यवस्थित रूप से आयोजित किया .