नेताजी सुभाषचंद्र बोस का व्यक्तित्व संघर्ष एवं कर्मठता की प्रेरणा देता है : मास्टर
जय हिन्द से राष्ट्र को सर्वप्रथम सम्बोधित करने वाले वीर क्रान्तिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती समारोह को मनाकर युवा एवं समाज को एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए प्रेरित किया
ग्रेटर नोएडा : आज ग्राम रोजा जलालपुर के मास्टर सुखवीर सिंह नागर फार्म हाउस में जन कल्याण ग्रामीण प्रशिक्षण सेवा समिति की ओर से वीर क्रान्तिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती मनाई गई । इस समारोह में बच्चों , युवाओं, बेटियों ने प्रतिभाग किया ।
समिति के संस्थापक अध्यक्ष मास्टर अनिल कुमार ने बताया की “नेताजी का व्यक्तित्व संघर्ष एवं कर्मठता की प्रेरणा देता है और जीवन में न हार मानने एवम लक्ष्य प्राप्ति व देशप्रेम की शिक्षा देता है ।”
इस अवसर पर बच्चों एवम बेटियों ने सुभाष चन्द्र जयन्ती पर सभा को सम्बोधित करते हुए ओजस्वी भाषण दिये ।
इस अवसर पर प्रिन्सिपल ओमबीर यादव , समिति प्रवक्ता कृष्णकांत मिश्रा,एडवोकेट प्रियंका, प्रियंका त्यागी , सपना , नेहा, रिया ,गुड्ड्न ,सौरभ,वर्षा, अर्चना , अंजलि, रीना, कपिल, मास्टर सुखवीर नागर, सतीश मौर्य, आदि मौजूद रहे ।