नेफोवा कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव सम्पन्न हुआ, नेफोवा की टीम का विस्तार किया गया

ग्रेटर नोएडा वेस्ट : कल शाम दिनांक 19 जनवरी को नेफोवा के कार्यकारिणी के सदस्यों की आम बैठक नोएडा के इंदिरा गांधी कला केंद्र में सम्पन्न हुई, जिसके दौरान नेफोवा के रजिस्टर्ड सदस्यों की उपस्थिति में कार्यकारिणी के सदस्यों का चुनाव हुआ। चुनाव प्रक्रिया देर शाम तक चली। सर्वसम्मति से एक बार फिर से अभिषेक कुमार को संस्था का अध्यक्ष तथा श्वेता भारती को महासचिव चुना गया।

संगठन के अन्य महत्वपूर्ण पदों यथा उपाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सलाहकार समिति, कोषाध्यक्ष, सचिव तथा संयुक्त सचिव के लिए भी चुनाव हुए। इन पदों के लिए लगभग साठ सदस्यों का चयन किया गया। जिसमें पूर्व के कार्यकारिणी के सदस्यों में से इन्द्रीश गुप्ता, सुमित सक्सेना, जय प्रकाश, सुमिल जलोटा, रविंद जैन, प्रीत भार्गव, मनोज वैश, गोपी रमन आलोक, चंदन चौधरी, सुखपाल, नरेन नायक, हितेश सिंह को चुना गया। कुछ पुराने सदस्यों को संगठन के प्रति उनकी गैरजिम्मेदारी तथा निष्क्रियता को देखते हुए उन्हें पदमुक्त कर दिया गया है।

उक्त पदों के लिए जो नए लोग कार्यकरिणी में शामिल किए गए, उनमें दीपांकर कुमार, राहुल गर्ग, मनीष कुमार, रंजना भारद्वाज, सागर चौधरी, विजय श्रीवास्तव, विवेक पाल, रोहन गुप्ता, अनुज सैनी, सुमित बैसोया, विकास कटियार, सागर गुप्ता, मोहम्मद सुहैल, ज्ञान सिंह, सुनील सचदेव, मनीष त्रिपाठी, सजल गुप्ता, नवल किशोर, दीपांकर सिंह, श्याम प्रधान, जीतेन्द्र झा, राकेश रंजन, अमरजीत राठौर, बृजवासी, अभिषेक सक्सेना, धीरज सिंह, दिनकर पाण्डेय, मृत्युंजय झा, सागर सरकार, अज़ीम खान,संजीव सक्सेना, बी एन गुप्ता, शुभ्रा सिंह, सुराजित दास, गीता माथुर, नीरज श्रीवास्तव, अनुपम मिश्रा, परमेश्वर दुबे, सोनू राणा, रणविजय सिंह, उमानाथ, राज कुमार, देवेश चहल, मोहम्मद इमाम, राजेन्द्र प्रसाद तथा श्याम ठाकुर हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लगभग सभी सोसाइटी से लोगो को सामजिक कार्यों में उनकी सक्रियता के आधार पर नेफोवा कार्यकारिणी में शामिल किया गया है।

वर्ष 2011 में नेफोवा का गठन ग्रेटर नोएडा वेस्ट के घर खरीदारों की आवाज हर फोरम पर उठाने तथा उनके हितों की रक्षा करने के उद्देश्य से किया गया था। हाल के समय मे पोसेसन मिलने के पश्चात कई घर खरीदार ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शिफ्ट हुए। कई अभी भी पोजेसन का इंतजार कर रहे हैं। चूंकि लोगों ने वहां रहना शुरू कर दिया है और शहर नया बसा है जिसकी वजह से लोगों को ट्रैफिक, सुरक्षा, स्वच्छता, सड़के, लाइट्स, बिजली, पानी जैसी मूलभूत समस्याओं के समाधान भी नेफोवा को उपलब्ध कराने हेतु प्रयास करने हैं। कार्यों का दायरा बढ़ने से नेफोवा कार्यकरिणी का विस्तार भी आवश्यक हो गया था। अतः हर सोसाइटी से लोगों को टीम में जोड़ने की कोशिश की गई है।

कल हुए चुनाव में विभिन्न पदों के लिए चुने गए सदस्यों के नाम के साथ पूर्ण विवरण जल्द ही नेफोवा के वेबसाईट पर उपलब्ध कराया जाएगा। कल चुनाव के पश्चात नवगठित पूरी टीम ने संगठन तथा अपने कार्यों के प्रति पूरी निष्ठा औऱ ईमानदारी पूर्वक निभाने की शपथ ली। नेफोवा तथा इससे जुड़े सभी पदाधिकारी सदा से ही अपने संगठन में पूर्ण पारदर्शिता के लिए संकल्पबद्ध है।

यह भी देखे:-

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 2 दिवसीय वाराणसी दौरा,15 मार्च को काशी विश्वनाथ में करेंगे पूजन
बच्चों में कोरोना का गंभीर संक्रमण नहीं- एम्स निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया
ग्रेटर नोएडा : भारतीय हस्तशिल्प मेले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कहा हेंडीक्राफ्ट में ...
विभिन्न सड़क हादसों में तीन की मौत
युवा दिवस पर IASC सैक्टर स्किल और शारदा यूनिवर्सिटी द्वारा युवाओं को कौशल विकास के नए कोर्स द्वारा अ...
16th Ryan International children’s Festival From 13th to 17th December
मेहंदी लगाने वालों हाथों ने जीता शूटिंग का खिताब
डीजीपी करेंगे थाने का उद्घाटन व पौधारोपण
ट्विन टावर के डेमोलिशन के लिए बारूद कि पहला खेप नोएडा पहुंचा
सीएम योगी ने कहा- कोरोना में लोगों ने बिना अपनी जान की परवाह किए लोगों की मदद की
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़: ऑनलाइन विवाद समाधान में न्याय प्रणाली को विकेंद्रीकृत करने की क्षमता
अमेरिका: नवंबर से खोलेगा विदेशी यात्रियों के लिए दरवाजे, दोनों वैक्सीन लगवा चुके लोग कर सकेंगे यात्र...
Terror Alert News: खुफिया एजेंसियों ने दिया दिल्ली पर आतंकी हमले का इनपुट
Vodafone Idea ने लॉन्च किए 4 नए शानदार प्लान, 300GB डेटा और फ्री कॉलिंग के साथ मिलेंगे कई फायदे
ग्रेटर नोएडा में हुआ भगवान अयप्पा का भव्य पूजन, श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब
नॉर्थ इंडिया कराटे चैंपियनशिप 2022 : कराटे प्लेनेट गौतम बुद्ध नगर के बच्चों ने झटके कई पदक