गौरव चंदेल हत्याकांड: फॉरेंसिक टीम को मिले अहम सुराग, मोबाइल बरामद
ग्रेटर नोएडा: फॉरेंसिक टीम के अनुसार गौरव चंदेल की पिस्टल की .32 बोर की गोली से मारकर की गई थी हत्या। हत्या के दिन फॉरेंसिक टीम को मिला था 32 बोर का खोखा। कार के बाहर ही गोली मारकर की गई थी हत्या। कार के अंदर नहीं मिला कोई खून का धब्बा। कार के अंदर शॉपिंग की पर्ची गुटका का रैपर गेट पर गुटका थूकने के निशान मिले है। गाजियाबाद में कार मिलने पर फॉरेंसिक टीम ने फिंगरप्रिंट्स लिए थे। जिन्हें जांच के लिए लखनऊ लैब में भेजा गया है। कार मिलने पर जांच में डॉग स्क्वाड की टीम भी पहुंची थी। गौरव चंदेल की लूट के बाद हत्या या रंजिश की गई हत्या। हत्याकांड पुलिस के लिए बना पहेली। गौरव के गाजियाबाद के हो सकते हैं हत्यारे। 12 दिन बीत जाने के बाद भी गौरव हत्याकांड का पुलिस नहीं कर पाई खुलासा। नोएडा पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने चार्ज लेते ही जल्द खुलासा करने की थी बात।
मृतक गौरव चंदेल का मोबाइल एसटीएफ ने किया बरामद। राहगीर से पुलिस ने किया मोबाइल बरामद। हत्यारों ने घटना के ही दिन मोबाइल गौर सिटी के पास फेंक दिया था। मोबाइल को चला रहे युवक ने बताया गौर सिटी के पास मिला था मोबाइल। गौरव के कार और मोबाइल बरामद। ग्रेटर नोएडा पुलिस जल्दी कर सकती है गौरव चंदेल हत्याकांड का खुलासा। पुलिस को और भी कई सुराग मिले हैं।