लडपुरा बना GPL 4 क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता
आज दिनांक 14 जनवरी 2020 को gpl4 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला गया फाइनल मुकाबले में लडपुरा बॉयज की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर के मैच में रोजा याकूबपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट खोकर 143 रन बनाए देवराज नागर 15 बॉल 2 चौके एक छक्का 24 रन गोलू 14 बॉल 3 चौके 23 रन रजनीश 16 बॉल 3 चौके 17 रन लडपुरा की तरफ से गेंदबाजी में विपिन भाटी 4 ओवर 23 रन 5 विकेट प्रिंस चंदीला 4 ओवर 34 रन 3 विकेट सचिन भाटी 4 ओवर 22 रन एक विकेट जवाब में बल्लेबाजी करने आए लडपुरा की टीम ने 15.5 ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 विकेट से जीत दर्ज की और ऐतिहासिक क्रिकेट टूर्नामेंट अपने नाम किया लड़ पुरा की टीम ने 15.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 144 रन बनाए विवेक भाटी 24 बॉल 3 चौके छह छक्के 52 रन सचिन भाटी 16 बॉल 3 चौके 2 छक्के 31 रन प्रिंस भाटी 25 बॉल 20 रन रोजा याकूबपुर की गेंदबाजी में देवराज 4 ओवर 28 रन दो विकेट जानू प्रवेश नागर को एक-एक सफलता मिली लडपुरा ने 6 विकेट से जीत दर्ज की मैन ऑफ द मैच विवेक भाटी फेयरप्ले ऑफ द मैच देवराज नागर बेस्ट सिक्स विवेक भाटी बेस्ट फील्डर प्रिंस चंदीला को चुना गया टूर्नामेंट में विजेता टीम को ₹100000 टीम को ₹51000 का पुरस्कार दिया गया मैन ऑफ द सीरीज धर्मेंद्र शर्मा लाडपुरा 6 मैच 171 रन 12 विकेट को एलसीडी टीवी व ट्रॉफी बेस्ट गेंदबाज ऑफ द टूर्नामेंट प्रेमवीर नागर चार मैच 14 विकेट बेस्ट बेस्ट मैन ऑफ द टूर्नामेंट सचिन भाटी 6 मैच 189 रन को चुना गया क्रिकेट किट से पुरस्कृत किया गया फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के तौर पर न्यू हॉलैंड कंपनी के एचआर हेड संजय त्रिपाठी एजाज अहमद आदित्य घड़ियाल इस अवसर पर जीपीएल चेयरमैन एडवोकेट रविंद्र भाटी प्रेमवीर नागर प्रमोद गोयल देवेंद्र मुखिया मेहर चंद नागर अनिल नागर पवन नागरओमवीर नागर योगेश नागर बिंदर नागर कालू पहलवान प्रताप नागर अवनीश कसाना देवराज प्रधान अनीश खान अमित सिसोदिया सेवाराम नागर सोनू नागर सचिन भाटी कुंवर पाल भाटी