शारदा विश्विद्यालय में फैक्लटी डेवलपमेंट प्रोग्राम
शारदा विश्वविद्यालय, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी,पटना ने भारत सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के साथ संयुक्त रूप से ” इनफार्मेशन कम्युनिकेशन एंड टेक्नोलॉजी के टूल्स फॉर टीचिंग, लर्निंग प्रोसेस एंड इंस्टीटूट्स” पर 13 से 17 जनवरी 2020 तक पांचदिवसीय फैकल्टी के लिए स्कूल ऑफ़ बिज़नेस स्टडीज में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारम्भ हुआ।
इस प्रोग्राम का शुभारम्भ शारदा विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ़ फार्मेसी के डीन प्रो.विजेंद्र सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया। इस प्रोग्राम के कोर्डिनेटर प्रो.संदीप कुमार गुप्ता तथा स्कूल ऑफ़ एजुकेशन की डीन प्रो.आरती कॉल काचरू के साथ अन्य संकायों के फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित रहे ।
इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में 41 फैकल्टी सदस्यों ने पंजीकरण कराया है।
प्रो.विजेंद्र सिंह ने सभी उपस्थित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा की भारत सरकार ने शारदा विश्विद्यालय को इस फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम के लिए चुना है यह हमारे लिए बड़े गौरव की बात है तथा इससे सभी पंजीकृत फैकल्टीज को अद्यापन की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए सहायता मिलेगी ।
कोर्डिनेटर प्रो.संदीप कुमार गुप्ता ने कहा की भविष्य में इस तरह के अन्य प्रोग्राम भी आयोजित किये जायेंगे जोकि शारदा विश्विद्यालय के संकायों के ज्ञान में निरंतर वृद्धि के लिए सहायक होंगे ।