जिंदगी भर जेल में सजा काटेंगे दोस्त के तीन कातिल
ग्रेटर नोएडा : सूरजपुर स्थित जनपद गौतमबुद्ध नगर न्यायालय ने 3 आरोपियों को हत्या के मामले में आजीवन कारावास के साथ 50- 50 का अर्थ दंड की सजा सुनाई है। नोएडा सेक्टर 39 कोतवाली क्षेत्र के छिजारसी गांव में अजय पाल उर्फ बिट्टू की 4 आरोपियों ने चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी थी।
सरकारी अधिवक्ता धर्मेंद्र जैन्त ने बताया कि 2011 में अजय पाल उर्फ बिट्टू की चाकू से गोदकर 4 साथियों ने निर्मम हत्या कर दी थी। मृतक के परिजनों ने सेक्टर-39 कोतवाली में 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मृतक के भाई और पिता ने हत्या करते हुए आरोपी विवेक, अमित, कौशल, मोंटू ने चाकू से गोदकर हत्या करते हुए देखा था। मृतक की आवाज सुनकर सभी लोग मौके पर पहुंचे थे। जिन्होंने मृतक को लहूलुहान की स्थिति में अस्पताल पहुंचाया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। मृतक के परिजन ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें से एक आरोपी की पहले ही मौत हो चुकी है। आज जिला न्यायालय ने 3 लोगों को आजीवन कारावास के साथ साथ 50 50 हजार रुपये का अर्थदंड के साथ सजा सुनाई है।
सरकारी अधिवक्ता धर्मेंद्र जैन्त ने बताया कि हत्या के मामले में सेक्टर 39 कोतवाली में 4 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसमें से एक आरोपी की पहले ही मौत हो चुकी है। आज अपर जिला जज फोर्थ अनिल कुमार ने 3 लोगों पर हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। वहीं तीनों पर ₹ 50- 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।