गौरव चंदेल के परिवार के साथ हर समय हर परिस्थितियों में खड़ा हूँ : डॉ. महेश शर्मा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : गुरुवार को 09.01.2020 को क्षेत्रीय सांसद व पूर्व मंत्री, भारत सरकार डा. महेश शर्मा ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड सिटी 5 एवेन्यू निवासी मृतक गौरव चंदेल के निवास पर पहुँचकर उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की और शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी और इस घटना को लेकर खेद जताया और कहां कि मैं आपके परिवार के साथ हर समय हर परिस्थितयों में खड़ा हूँ। वर्तमान में एक युवा इंजिनियर गौरव चंदेल की हत्या के संबंध में दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कराने एवं पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद के संबंध में भी मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। मृतक गौरव चंदल के बच्चें की शिक्षा के लिए गौड इंटरनेशनल स्कूल के प्रबन्धक श्री बी एल गौड जी से वार्ता कर निःशुल्क शिक्षा दिलाने के बारें में कहा है इस पर स्कूल प्रबन्धक ने भी मा0 सांसद जी को आश्वसत किया है। मा0 सांसद जी ने मृतक चंदले के परिवार को आश्वसत किया कि उनके पत्नी के लिए उच्च स्तरीय अधिकािरयों/सरकार के बातचीत कर नौकरी दिलाने का प्रयास किया जायेगा। उनके परिवार में उनकी माता, बहन से इस पूरे घटना के बारे में विस्तार से बातचीत की और कहा कि मैं इस दुःख की घडी में आपके साथ मदद के लिए खड़ा हूँ।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद श्री सुरेन्द्र नागर, संजय बाली,एनपी सिंह, जीनेन्द्र चैरसिया, संतोष झां, संदीप शर्मा समेत अन्य लोग उपस्थित रहें।