पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा मुहैया कराना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है : धीरेन्द्र सिंह
ग्रेटर नोएडा : पीड़ित परिवार को न्याय और सुरक्षा मुहैया कराना प्रदेश सरकार की जिम्मेदारी है. सर्जिकल इक्यूपमेंट बनाने वाली गुरुग्राम स्थित 3 एम इंडिया लिमिटेड कंपनी के रीजनल मैनेजर व ग्रेटर नोएडा स्थित गौर सिटी निवासी गौरव चंदेल, उम्र 40 वर्ष की सोमवार दिनांक 6 जनवरी 2019 को रात्रि में बदमाशों ने लूट के बाद हत्या कर दी थी, उसी को देखते हुए आज दिनांक 8 जनवरी 2019 को जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देने गौर सिटी स्थित उनके आवास पर पहुंचे।
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने मृतक गौरव चंदेल की पत्नि श्रीमती प्रीति चंदेल व पीड़ित परिवार का ढाँढस बांधते हुए, शोकाकुल परिवार की हिम्मत बढ़ते हुए कहा कि ‘‘मृतक परिवार की हरसंभव मदद की जाएगी तथा अपने कर्तव्य निर्वाह में चूक करने वाले अधिकारी, कार्यवाही से नही बच पाएंगे। दुःख की इस घड़ी में, मैं और प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और इस घटना को कारित करने वाले जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।’’
जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह के साथ अनिल शर्मा, लोकमन शर्मा, चैनपाल सिंह, मनोज अग्रवाल, कुलदीप रावल, ज्ञानेश शर्मा, अतुल लोहिया व उमेश सिंह आदि लोग साथ रहे।