जीबीयू और आईपीयूए के बीच समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर

ग्रेटर नोएडा: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय (जी बी यू) और इंडियन पॉलीयूरेथेन एसोसिएशन (आईपीयूए) के बीच आगामी शैक्षणिक सत्र 2020-2021 से एप्लाइड केमिस्ट्री, स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एंड एप्लाइड साइंसेज विभाग में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन पॉलीयूरेथेन टेक्नोलॉजी नाम से एक नया कोर्स शुरू करने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। एमओयू पर जीबीयू के रजिस्ट्रार श्री बच्चू सिंह और आइपीयूए के अध्यक्ष डॉ महेश गोपालसमुन्दरम ने माननीय कुलपति प्रो0 भगवती प्रकाश शर्मा प्रो- श्वेता आनंद डीन एकेडेमिक्स, प्रो0 पी0 के0 यादव, डीन अनुसंधान एवं योजना, प्रो- एन पी मेलकानिया स्कूल के डीन, एप्लाइड केमिस्ट्री विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ जया मैत्रा, एप्लाइड केमिस्ट्री विभाग , डा0 मनमोहन सिंह शिशौदिया और डा0 राजेश कुमार गुप्ता, संकाय सदस्य स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एंड एप्लाइड साइंसेज की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।

भारतीय पॉलीयूरेथेन एसोसिएशन आईपीयूए भूमंडलीकृत समाज में विविध अनुप्रयोगों में पॉलीयूरेथेन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए पॉलीयूरेथेन पेशेवरों द्वारा शुरू किया गया एक संगठन है। आईपीयूए कच्चे माल, मशीनरी निर्माताओं योजक आपूर्तिकर्ताओं प्रोसेसर शिक्षाविदों प्रयोगशालाओं और कई अंतिम उपयोगकर्ताओं से पॉलीयूरेथेन उद्योग के पूरे स्पेक्ट्रम का प्रतिनिधित्व करता है जिसने विभिन्न अंतरराष्ट्रीय आयोजनों और सम्मेलनों में भाग लेकर भारतीय पॉलीयूरेथेन उद्योग को वैश्विक मानचित्र पर रखा है। आईपीयूए का मुख्य उद्देश्य पॉलीयूरेथेन उद्योग और संबद्ध उत्पादों से संबंधित सभी प्रकार के वैज्ञानिक और आर्थिक अनुसंधान और विकास को संस्थान, प्रोत्साहित विकसित और प्रगति करना है शिक्षा प्रशिक्षण और जनशक्ति विकास में सहायता करना है। इस एमओयू के पीछे मुख्य विचार है पेशेवरों को तैयार करना जो आधुनिक भूमंडलीकृत विश्व अर्थव्यवस्था के इस नए और अछूता उद्यम में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते है। माननीय कुलपति प्रो भगवती प्रकाश शर्मा ने कहा कि हम पॉलीयूरेथेन प्रौद्योगिकी और संबद्ध उद्योगों में नई ऊंचाइयों को बढ़ाने के लिए इतिहास रचेंगे।

स्कूल ऑफ वोकेशनल स्टडीज एंड एप्लाइड साइंसेज गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के आठ स्कूलों में से एक है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति के संस्थानों प्रयोगशालाओं और उद्योगों के सहयोग से अनुसंधान प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है । हम स्कूल में हमेशा विचारों संसाधनों और ज्ञान के आदान-प्रदान के लिए उद्योग इंटरफेस प्लेटफार्मों का एक विस्तृत स्पेक्ट्रम बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिसका उद्देश्य यूजी / पीजी अनुसंधान स्तरों में उद्योग अकादमिक सहयोग इंटरफेस अवसरों के लिए स्काउट करना है । आईपीयूए के साथ यह नया टाईअप जीबीयू को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर रखेगा।
समझौता ज्ञापन की भविष्य की दृष्टि पॉलीयूरेथेन और संबंधित उद्योगों के लिए पेशेवरों को तैयार करने के उद्देश्य के साथ अग्रणी अकादमिक उद्योग सहयोग को चित्रित करना है। कार्यक्रम कौशल और व्यक्तित्व विकास को बढ़ाने के लिए सिद्धांत व्यावहारिक और उद्योग इंटर्नशिप का एक समामेलन है । इसमें दोनों पक्षों की सहमति से निकट भविष्य में जीबीयू में पॉलीयूरेथेन अनुसंधान मूल्यांकन परीक्षण सत्यापन आदि के लिए तकनीकी केंद्र स्थापित करने की संभावनाएं भी प्रदान की जाएंगी । एप्लाइड केमिस्ट्री डिपार्टमेंट के इस ब्रॉड विजन के साथ जीबीयू और आईपीयूए संयुक्त रूप से आगामी शैक्षणिक सत्र 2020-2021 से 30 सीटों के साथ एक साल का पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम शुरू करने जा रहे हैं।

यह भी देखे:-

जीएनआईओटी एमबीए संस्थान ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
क्विज प्रतियोगिता में सावित्री बाई स्कूल की छात्राओं ने बाज़ी मारी
रयान ग्रेनो वेस्ट में मॉन्टेसरी ग्रेजुएशन व वार्षिक उत्सव में बच्चों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
युवाओं को होना चाहिए वित्तीय साक्षर - एकेटीयू में वित्तीय साक्षरता पर दो दिवसीय कार्याशला का हुआ शु...
आई0 टी0 एस0 डेंटल काॅलेज के बी0 डी0 एस0 विद्यार्थियों का नया सत्र प्रारम्भ
गलगोटिया यूनिवर्सिटी ने सिंगापुर के टेमासेक पॉलिटेक्निक से आये छात्रों का किया ज़ोरदार स्वागत
ग्लोबल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन एवं दा ग्लोबल स्कूल में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस एवं बसंत पंचमी ...
क्वांटम विश्वविद्यालय धरोहर के दूसरे दिन छात्रों की शानदार प्रस्तुति
अंडरवर्ल्ड से हैं नवाब मलिक के संबंध-देवेंद्र फडणवीस, खुद पर लगे आरोपों का दिया करारा जवाब
आईआईएमटी के "साइबर सेफ उत्तर प्रदेश" कार्यक्रम में भाग लेंगे परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह
ग्रेटर नोएडा के इंजीनियरिंग के छात्र मनीष त्रिपाठी को मिला इंडिया इंटरनेशनल विक्रम साराभाई स्टूडेंट...
बी एल एस वर्ल्ड स्कूल में अंडर 14 इंटर-सोसाइटी फुटबॉल चैंपियनशिप का उद्घाटन
AKTU: 15 तक भरे जाएंगे परीक्षा फाॅर्म
गलगोटिया विश्वविद्यालय का मीडिया स्कूल देश के सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में सबसे कम फीस लेने में प्रथम
प्रदूषण के खिलाफ जंग: 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' फिर से शुरू
सीबीएसई 12 वीं की अर्थशास्त्र की परीक्षा अब अप्रैल में, 10 वीं पर सस्पेंस