तहसील संपूर्ण समाधान दिवस, 167 शिकायतें दर्ज

डीएम वार रूम गौतम बुद्ध नगर से ◽◽◽◽◽ जनपद की सभी तहसीलों में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न◽◽◽◽◽◽◽ कुल 167 शिकायतें हुई दर्ज, 10 शिकायतों का मौके पर अधिकारियों के माध्यम से किया गया निराकरण◽◽◽◽ जनता की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन आज जनपद की सभी तहसीलों में संपन्न हुआ। जनपद की तीनों तहसीलों में कुल 167 शिकायतें जनता के द्वारा दर्ज कराई गई, जिसके सापेक्ष 10 शिकायतों का निस्तारण मौके पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया गया है। जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने सदर तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं का अनुश्रवण किया। सदर तहसील में कुल 16 शिकायतें दर्ज हुई हैं जिसके सापेक्ष 2 शिकायतों का निस्तारण संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही सुनिश्चित कराया गया है। मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा है कि सभी विभागीय अधिकारी गण जनता की समस्याओं एवं शिकायतों को लेकर गंभीरता के साथ कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए उनका निस्तारण तत्काल प्रभाव से सुनिश्चित करें ताकि सरकार के द्वारा संचालित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों का लाभ जनता को प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि आज तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य के द्वारा जो शिकायतें दर्ज कराई गई हैं और जिनका निस्तारण मौके पर संभव नहीं हो पाया है। संबंधित लंबित शिकायतों के संबंध में विभागीय अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर गुणवत्ता परक रूप से लंबित शिकायतों का निस्तारण करने के उपरांत उसकी सूचना तहसील को तत्काल प्रभाव से उपलब्ध कराने की कार्रवाई करेंगे वहीं दूसरी ओर शिकायतकर्ता को भी निस्तारण की जानकारी उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि जनता की शिकायतों के निस्तारण को लेकर तहसील संपूर्ण समाधान दिवस सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। अतः सभी अधिकारी गण इस कार्यक्रम में गंभीरता दिखाते हुए जनता की शिकायतों का निस्तारण करने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। अतः सभी अधिकारी गण तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में दर्ज शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय के भीतर सुनिश्चित करते उसकी रिपोर्ट तत्काल प्रभाव से तहसील को उपलब्ध कराने की कार्रवाई करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी, तहसीलदार आलोक प्रताप सिंह, अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारियों के द्वारा भाग लिया गया। इसी प्रकार जेवर तहसील में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व मुनींद्र नाथ उपाध्याय की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ। जहां पर कुल 96 शिकायतें दर्ज हुई हैं और 2 शिकायतों का निस्तारण मौके पर विभागीय अधिकारियों के माध्यम से सुनिश्चित कराया गया है। इसी प्रकार दादरी तहसील में अपर जिलाधिकारी प्रशासन दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ। यहां पर कुल 55 शिकायतें दर्ज हुई हैं जिसके सापेक्ष 6 शिकायतों का निराकरण मौके पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा सुनिश्चित किया गया है। अवशेष शिकायतों के निस्तारण के संबंध में विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। राकेश चौहान जिला सूचना अधिकारी गौतम बुद्ध नगर।

यह भी देखे:-

जीवन जीविका और जनवाद पर हमला नहीं सहेंगे : आशा यादव
विदेशी नागरिक भी लगवा सकेंगे वैक्सीन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया फैसला ।
रोटरी क्लब ग्रीन ग्रेनो द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर
किसान आंदोलन: यूपी गेट पर शाम तक नहीं पहुंची ममता बनर्जी, इंटेलिजेंस एजेंसियां दिनभर रहीं अलर्ट पर
Tokyo Paralympics: योगेश और देवेंद्र के हाथ लगी चांदी, सुंदर गुर्जर ने जीता कांस्य
सामाजिक संस्था नेफोमा का संकल्प कोई भूखा न रहे के तहत आज 55 वे दिन असहाय 600 मजदूरों, महिलाओं, बच्चो...
देखें VIDEO, जानिए क्यों दोस्तों ने मिलकर किया दोस्त का क़त्ल
AUTO EXPO 2018 : केंद्रीय मंत्री अनंत गीते ने किया विधिवत उद्घाटन, दर्शकों में दिखा उत्साह
ऑक्सफोर्ड स्पोर्ट्स अकादमी ने जीता कबड्डी टूर्नामेंट
विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर कीजिये स्वैच्छिक रक्तदान, रोटरी क्लब ग्रीन गेटर नोएडा द्वारा होगा आयोज...
ग्रेनो प्राधिकरण में साप्ताहिक जनसुनवाई शुरू
चीनी निर्यात पर साढ़े दस रुपये प्रति किलो की सब्सिडी देने का निर्णय
Radhe को लेकर सलमान ख़ान का बड़ा एलान, Eid पर सिनेमाघरों के साथ इन प्लेटफॉर्म्स पर होगी रिलीज़
वर्क फ्रॉम होम के जमाने में 1Gbps का प्लान क्यों है जरूरी
साथी छात्रा को गोली मारकर छात्र ने खुद को गोली से उड़ाया
राकेश टिकैत का तंज: यूपी में भाजपा के चचा जान ओवैसी आ गए, अब उन्हें नहीं होगी कोई दिक्कत