सड़क किनारे मिली मैनेजर की लाश, लूट का विरोध करने पर हत्या की आशंका
*बिग ब्रेकिंग*
* रोड किनारे खून से लथपथ मिला निजी कम्पनी के प्रबन्धक का शव, मृतक की गाड़ी मोबाइल कीमती सामान गायब, बदमाशों द्वारा लूटकर ले जाने की आशंका, भारी चीज से किया गया प्रहार, परिजन रात भर मैनेजर को ढूंढते रहे नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों का आरोप पुलिस ने नहीं किया कोई ढूंढने का प्रयास, पुलिस कोतवाली के चक्कर काटते रहे मृतक के परिजन, दो थाना क्षेत्र के विवाद में उलझी पुलिस, मृतक गौरव चंदेल गौर सिटी में परिवार के साथ रहते थे, फेज 3 कोतवाली क्षेत्र की घटना।
पुलिस की प्रेस विज्ञप्ति
आज प्रातः 4:15 बजे थाना फेज 3 क्षेत्र में एक शव हिंडन विहार स्टेडियम के पास सर्विस रोड के किनारे मिला है। शव की शिनाख्त गौरव चंदेल पुत्र श्री वीकेएस चंदेल निवासी फिफ्थ एवेन्यू गौर सिटी के रूप में हुई है, जो गुरुग्राम में एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। घटना के सम्बंध में थाना फेज 3 पर मु0अ0सं0 11/2020, धारा 302/201 भा0द0वि0 के अंतर्गत पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
*मीडिया सेल*
*गौतम बुद्ध नगर पुलिस*