दिल्ली विधानसभा चुनाव के एलान के साथ आचार सहिंता लागू

नई दिल्ली: आख़िरकार दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 का इंतजार खत्म हो गया है। भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है जिसके साथ ही पूरे दिल्ली में आचार सहिंता लागू हो गया है।

चुनाव आयोग द्वारा घोषणा की गई आगामी 8 फरवरी को मतदान होगा और 11 फरवरी को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव के लिए आयोग ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

– मतदान प्रक्रिया के चरण में 14 जनवरी को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। 21 जनवरी को नाम वापस लेने के आखिरी तारीख होगी।

– 8 फरवरी को होने वाले मतदान में दिल्ली के 1.46 करोड़ मतदाता नई सरकार चुनेंगे।
13750 बूथों पर वोटिंग होगी और 2689 जगहों पर मतदान होगा।

– 90,000 कमर्चारी चुनाव प्रक्रिया में जुटेंगे और चुनाव खर्च को लेकर सख्त नियमों का पालन किया जाएगा।

– वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। इन्हें घर से ही वोटिंग की सुविधा मिलेगी।

– वर्तमान में 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा में AAP के पास 62 विधायक और भाजपा के पास चार विधायक हैं, जबकि एक सीट पर कांग्रेस को जीत मिली है।

– दक्षिणी दिल्ली में गायक मोहित चौहान, पूर्वी दिल्ली में पूर्व मैराथन एथलीट सुनीता गोदारा व दो जगहों पर कब्बड़ी के खिलाड़ी आइकॉन बनाए गए हैं।

बता दें कि वर्ष 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की 70 में से 67 सीटें जीतकर इतिहास रचा था, जबकि भारतीय जनता पार्टी ने सिर्फ तीन सीटें हासिल की थीं तो 15 सालों तक दिल्ली पर राज करने वाली कांग्रेस शून्य पर सिमट गई थी।

दिल्ली में 1.47 करोड़ मतदाता हैं इस बाबत दिल्ली चुनाव के लिए कई विशेष इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में वोट फीसद कम हो गया था। इस बार मतदान बढ़ाने के लिए कई तरह के कदम उठाए गए हैं। इस बार विधानसभा चुनाव में मतदान फीसद बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं।

ऐसे मतदान केंद्र व विधानसभा क्षेत्र जहां मतदान फीसद कम रहा था, वहां अधिक ध्यान देंगे। उन इलाकों में नुक्कड़ नाटक, वॉलेंटियर व बीएलओ (बूथ लेवल अफसर) भेजकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा रेडियो व प्रिंट मीडिया में जागरूकता फैलाते रहेंगे। सभी जिलों में अलग-अलग आइकॉन नियुक्त किए गए हैं, जिनके माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया जाएगा। दक्षिणी दिल्ली में गायक मोहित चौहान, पूर्वी दिल्ली में पूर्व मैराथन एथलीट सुनीता गोदारा व दो जगहों पर कब्बड़ी के खिलाड़ी आइकॉन बनाए गए हैं। इस तरह अलग-अलग प्रोफाइल के लोग जागरूकता अभियान से जोड़े गए हैं।

यह भी देखे:-

समाजवादी पार्टी को एक और झटका, सुरेंद्र नागर का राज्यसभा से इस्तीफा, लग रही है ये अटकलें
उत्तर प्रदेश में बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त
नोएडा : अनाथ बच्चों के बीच मनाया अखिलेश यादव का 45 वां जन्मदिन
एडवोकेट रविंदर भाटी बने आज़ाद समाज पार्टी (काशीराम) के राष्ट्रीय महासचिव, जानिए उनके 20 साल के राजनि...
17 सितंबर को जिले में पांच स्थानों पर रक्तदान शिविरो का आयोजन किया जाएगा - राज नागर (भाजयुमो जिलाध्य...
ग्रेटर नोएडा: सपा कार्यकर्ताओं ने मनाया प्रो0 रामगोपाल यादव का जन्मदिन
बसपा लोकसभा क्षेत्र गौतम बुद्ध नगर से प्रभारी/प्रत्याशी वीरेन्द्र डाढ़ा ने जेवर विधानसभा के गांवों क...
अभिनव शर्मा बने एबीवीपी व्यावसायिक शिक्षा प्रकोष्ठ जिला प्रमुख गौतमबुद्ध नगर
समाजवादी पार्टी ने आयोजित किया सदस्यता शिविर 
कांग्रेस का बड़ा दांव , अब प्रियंका गाँधी वाड्रा को राजनीती में उतारा , संभालेंगी पूर्वांचल
भाजपा दनकौर मंडल की बैठक, बूथ  स्तर को मजबूत करें कार्यकर्ता  : सुनीता दयाल
महंगाई, पंचायत व ब्लॉक प्रमुख विवाद को लेकर सपाइयों ने किया प्रदर्शन, धारा 144 के उलंघन में इन नेताओ...
बहुजन समाज पार्टी का नया गौतमबुद्ध नगर लोकसभा प्रभारी नियुक्त
जिला पंचायत चेयरमैन अमित चौधरी व सदस्यों ने शपथ ग्रहण किया 
बिजली का मूल्य बढाने पर "आप" का एनपीसीएल कार्यालय पर प्रदर्शन
17 अप्रैल को भाकियू कुछ इस अंदाज़ में मनाएगी अन्तर्राष्ट्रीय किसान दिवस